OTT This Week Release Web Series: राजनीति करने आ रही है ‘Maharani’, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज; देखे लिस्ट

0
577
Web Series

OTT This Week Release Web Series: मार्च 2024 के पहले ही सप्ताह में OTT Platform पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) का तड़का लगने वाला है, क्योंकि वो netflix से लेकर Amazon Prime Video तक वो मूवी और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने वाली हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस लिस्ट में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मौनी रॉय स्टारर ‘शोटाइम’ है। इसके अलावा ‘हनुमान’ मूवी (Hanuman) भी है, जिसने सिनेमा घरों में तहलका मचा दिया था।

इनके अलावा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की चर्चित वेब सीरीज (Web Series) ‘महारानी (Maharani 3)’ का नया सीजन भी रिलीज हो रहा है। आप ‘महारानी 3’ को सोनी लिव पर देख सकते हैं। साथ ही कुछ हॉलीवुड (Hollywood) के शोज भी हैं, जो आपको इस सप्ताह में Entertainment करने आ रहे हैं।

  1. महारानी सीजन 3 (Maharani Season 3)
    Maharani Web Series का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था। इसे सुभाष कपूर ने क्रिएट किया और पहले और दूसरे सीजन को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया। इस शो में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसृति और इनामुलहक जैसे स्टार्स नजर आए।
    रिलीज डेट (Release Date)- 7 मार्च 2024
    यहाँ देखें- Sony liv
  1. हनुमान (Hanuman)
    तेलुगू में बनी ‘Hanuman’ इसी साल थिएटर्स में रिलीज हुई। इसका डायरेक्ट प्रशांत वर्मा ने किया। तेजा सज्जा लीड रोल में हैं। इनके साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, विनय राय और वेनेला किशोर भी नजर आए।
    रिलीज डेट: 8 मार्च 2024
    यहाँ देखें- ZEE5
  1. मैरी क्रिसमस (Merry Christmas)
    Merry Christmas 202 में 12 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस Film में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए। इसे हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी शूट किया गया था।
    रिलीज डेट- 8 मार्च 2024 (अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है)
    यहाँ देखें- netflix
  1. लाल सलाम (Lal Salaam)
    Lal Salaam तमिल में बनी एक्शन मूवी है, जिसका डायरेक्शन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया। स्टार कास्ट में विष्णु विशाल और विक्रांत हैं और रजनीकांत का कैमियो।
    रिलीज डेट- 8 मार्च 2024 (अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है)
    यहाँ देखें- netflix
  1. शोटाइम (Showtime)
    शोटाइम (Showtime) में इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना सहित कई स्टार्स हैं। इसमें कैमरे के पीछे की दुनिया को करीब से दिखाया है, जो रंगीन नहीं, बल्कि काली है।
    रिलीज डेट- 8 मार्च 2024
    यहाँ देखें- disney plus hotstar

6.THE REGIME
रिलीज डेट- 5 मार्च 2024
यहाँ देखें- Jio Cinema

  1. Supersex
    रिलीज डेट- 6 मार्च 2024
    यहाँ देखें- netflix
  1. Ricky Stanicky
    रिलीज डेट- 7 मार्च 2024
    यहाँ देखें- Prime Video
  1. The Gentlemen
    रिलीज डेट- 7 मार्च 2024
    यहाँ देखें- netflix
  1. Damsel
    रिलीज डेट- 8 मार्च 2024
    यहाँ देखें- netflix
  1. The Signal
    रिलीज डेट- 7 मार्च 2024
    यहाँ देखें- netflix

यह भी पढ़ें :–

Bihar Teachers: शिक्षक बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है, एक ही CTET नंबर पर 5 जिलों में हुई भर्ती

BJP First Candidate List: BJP की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में मचा कोहराम, किसी ने रिटर्न किया टिकट तो किसी ने ले लिया संन्यास

Lok Sabha Election 2024: Pawan Singh आसनसोल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें कारण

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12th के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट, जाने कब तक आएगी Result

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here