Bollywood Actress Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर को किसने दिलाई थी पहली ब्रा, एक्ट्रेस ने खुलकर बात की

0
683
Janhvi Kapoor

Bollywood Actress Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर कई सारे इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) की बेहद लाडली बेटी रही हैं। श्रीदेवी अपनी बेटी को जान्हवी कपूर को हमेशा छोटी बच्ची की तरह केयर करती थीं। जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया की उनके बड़े होने और अंडरगारमेंट्स से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। जान्हवी कपूर ने बताया कि मेरी मां मानने को तैयार नहीं थीं कि मेरी बेटी बड़ी हो गई है और उसे बड़ी लड़कियों वाले अंडरगारमेंट्स (Undergarments) की जरूरत है। जान्हवी कपूर को अंडरगारमेंट्स के लिए जिद करनी पड़ी थी।

जान्हवी कपूर को किसने दिलाई थी पहली ब्रा
बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) के जाने माने सुपरस्टार माँ और फिल्ममेकर पिता से अलग अपनी पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं और लड़कियों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। हॉटरफ्लाई के मेल फेमिनिस्ट इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूरसे पूछा गया कि उनका परिचय ‘पहली ब्रा’ से करवाने वाले उनके पिता थे या माँ? इस पर जान्हवी कपूर बोलीं, मां ने करवाया था।

नहीं तैयार थीं श्रीदेवी
जान्हवी कपूर बोलीं, मेरी माँ मानने को तैयार नहीं थीं कि उनकी बेटी गलत समय पर बड़ी हो रही हैं। वह बोलतीं, नहीं ये तो बच्ची है। इसको अभी इन चीजों की जरूरत है ही नहीं। मैं सोचती थी कि मुझे जरूरत है माँ, मुझे वाकई लगता है कि मुझे जरूरत है।

जान्हवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी को माँ की तरह खिलाती हैं
जान्हवी कपूर ने बताया कि जब तक माँ जिंदा थीं वह खुशी को खाना खिलाती थीं। अब बहन खुशी ठीक से खाना नहीं खाती तो जाह्नवी अपने हाथों से दो-तीन चीजों को मिलाकर उसमें एक्स्ट्रा घी डाल देती हैं। क्योंकि खुशी नहीं समझती कि घी स्किन और हेल्थ के लिए अच्छा होता है। जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन को बहुत ज्यादा प्यार करती हैं।

ये भी पढ़ें-:

India vs Nepal women’s T20 Asia Cup 2024: सेमीफ़ाइनल में जगह पक्‍की करने उतरेगा India, ग्रुप स्‍टेज का आख़‍िरी मैच

Bihar Special State Status: NDA से समर्थन वापस लेंगे CM नीतीश कुमार? कांग्रेस की ‘सलाह’ से बिहार में सियासी हलचल तेज

IND W vs UAE W T20 Asia Cup 2024: India ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Happy Guru Purnima 2024 Wishes : गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों को भेजें ये 10 बेस्ट शुभकामनाएं संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here