Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12th के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट, जाने कब तक आएगी Result

0
796
Bihar-Board-12th-Result-2024

Bihar Board 12th Result: पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12th की वार्षिक एग्जाम (exam) 2024 का रिजल्ट (result) 20 मार्च तक जारी होने की संभावना है। परीक्षा समिति द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 24 फरवरी से जारी है। कई विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी बाकी है। उम्मीद है कि 6 या 7 मार्च तक हर हाल में मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा।

उसके बाद अंकों का सत्यापन होगा, इसके बाद टापर छात्र का साक्षात्कार 11 मार्च से आयोजित किए जाने की संभावना है। साक्षात्कार के बाद रिजल्ट प्रकाशित करने पर अंतिम मुहर लगेगी। परीक्षा समिति ने 12th का रिजल्ट 20 मार्च (20 March) तक जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मूल्यांकन केंद्रों पर प्राप्तांक की ऑनलाइन एंट्री (online entry) उसी दिन कराई जा रही है ताकि कार्य जल्दी हो सके। 12th एग्जाम (exam) में इस बार 13,04,352 स्टूडेंट्स (students) शामिल हुए थे, जिनमें 6,77,921 लड़का और 6,26,431 लड़कियां शामिल हैं।

2023 में 10 लाख लड़का-लड़कियां पास हुए थे
आप को बता दे की 2023 में कुल 13,04,586 स्टूडेंट्स (students) 12th की एग्जाम (exam) में शामिल हुए थे जिनमें से 10,91,948 ने एग्जाम (exam) पास की है। कुल पास प्रतिशत 83.7% थी। अब 2024 में देखने वाली बात होगी कि कितने फीसदी छात्र-छात्राएं सफलता हासिल करते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Bihar Politics: Lalu Yadav गांधी मैदान में एक बार फिर गरजे, 90 के दशक को किया याद

Lok Sabha Election 2024: Pawan Singh आसनसोल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें कारण

Anant Ambani Pre Wedding: अनंत अंबानी के इवेंट में MS Dhoni और Salman Khan ने किया एक-दूसरे को इग्नोर, Video Social Media पर Viral

Lok Sabha Election 2024: BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, PM Modi समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल:देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here