BPSC Exam Calendar 2024 : BPSC की 21 बहाली परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, TRE 4.0 अगस्त में नहीं, देखें नई Dates

0
695
BPSC Exam Calendar 2024

BPSC Calendar 2024 : BPSE ने पुरे 21 बहाली परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर किया जारी। नए कैलेंडर के अनुसार अगस्त के आखिरी हफ्ते में Teacher बहाली Exam नहीं होगी। पहले कहा गया था कि TRE हर साल 24 अगस्त को होगी और रिजल्ट 24 सितंबर आएगा। लेकिन नए कैलेंडर में BPSC TRE 4.0 की Exam Date, रिजल्ट की डेट के कॉलम को खाली छोड़ दिया गया है। इसके आगे लिखा गया है कि टू बी डिक्लेयर यानी घोषित की जानी है। अपडेटेड कैलेंडर के मुताबिक BPSC 70वीं CCE प्रतियोगी परीक्षा की पीटी 30 सितंबर को होगी। रिजल्ट 5 से 7 नवंबर तक आएगा। 70वीं CCE मेन्स अगले साल 3 से 7 जनवरी तक होगा। रिजल्ट 31 जुलाई को आएगा। इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त तक होगा। फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को आएगा। 70वीं CCE की वैकेंसी BPSC बाद में घोषित करेगा। अभी 6 विभागों की ओर से करीब 100 वैकेंसी आई हैं।

जानें अन्य बहाली परीक्षाओं की पूरी डिटेल्स

  • 69वीं संयुक्त Exam का फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को और मुख्य Exam का रिजल्ट 31 जुलाई को निकलेगा। इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त तक होगा।
  • BPSC असिस्टेंट इंजीनियर बहाली की प्रारंभिक Exam (PT) 20 से 22 सितंबर तक होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को निकलेगा।
  • सिमुलतला आवासीय स्कूल, जुमई में सेकेंडरी व हायर सकेंडरी Teacher बहाली के लिए Exam 16 अगस्त को होगी। रिजल्ट 18 सितंबर को आएगा। मेन्स की Date बाद में आएगी। इंटरव्यू 20 दिसंबर को और रिजल्ट 22 दिसंबर को आएगा।

ITI में उप प्राचार्य के लिए PT 2 अगस्त और ब्लाक हार्टिकल्चर ऑफिसर की Exam 12 व 13 अगस्त को होगी। दोनों की मुख्य Exam क्रमश: 19 व 23 सितंबर से शुरू होगी। उप प्राचार्य की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर और असिस्टेंट आर्किटेक्चर की चयन प्रक्रिया 20 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है।

BPSC के अनुसार, आरक्षण के बढ़े कोटा पर बिहार सरकार के फैसले के बाद 7 भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट निकलेगा। ये हैं-
स्कूल शिक्षक (87, 774), हेडमास्टर (6064), प्रधान शिक्षक (40, 247) कृषि विभाग के SDO व अन्य (1051), ITI में उप प्राचार्य (76) तथा ब्लाक हार्टीकल्चर ऑफिसर (318)।

ये भी पढ़ें-:

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Happy Sawan 2024 Whatsapp Status: सावन में करे भगवान शिव की पूजा, अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Bollywood Actress Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर को किसने दिलाई थी पहली ब्रा, एक्ट्रेस ने खुलकर बात की

India vs Nepal women’s T20 Asia Cup 2024: सेमीफ़ाइनल में जगह पक्‍की करने उतरेगा India, ग्रुप स्‍टेज का आख़‍िरी मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here