PAK vs BAN Asia Cup 2023: सुपर 4 के पहले मैच में Pakistan ने Bangladesh को 7 विकेट से हराया, रऊफ-इमाम और रिजवान चमके

0
4034
pakvsban

PAK vs BAN Asia Cup 2023: पाकिस्तान (Pakistan) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में पाकिस्तान को 194 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया, पाकिस्तान ने 194 रनों का पीछा करते हुए महज 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से मैच जीत लिया। मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने 79 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के लगाकर नाबाद 63 रनों की पारी खेली। इमाम-उल-हक (imam-ul-haq) ने 84 गेंदों मे 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 5 चौकों और 4 छक्के लगाए। रिजवान और इमाम ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुआ। फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 20 और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 17 बनाए अपनी टीम के लिए। आगा सलमान (Agha Salman) 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

बांग्लादेश (bangladesh) ने टॉस (toss) जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया महज बांग्लादेश की टीम ने 38.4 ओवर में 193 रनों पर ऑल आउट गई। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के लिए हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने खतरनाक गेंदबाजी (Dangerous Bowling) की। रऊफ ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह (Naseem Shah) ने 3 जबकि शाहीन अफरीदी (shaheen afridi), फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) ने 1-1 विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने 87 गेंदों में 64 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। कप्तान शाकिब अल हसन (captain shakib al hassan) ने 57 गेंदों में 53 रन अपने टीम के लिए बनाए। मुश्फिकुर और शाकिब ने 5वें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। बांग्लादेश ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 47 रन पर गंवा दिए थे। मेहदीन हसन मिराज (0) का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद नईम 20 रन बनाए और लिटन दास 16 रन बना सके।

PAK 194/3 (39.3 ओवर)

BAN 193/10 (38.4 ओवर)

  • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (pakistan vs bangladesh) वनडे हेड-टू-हेड की बात करें तो बाबर का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 32 और बांग्लादेश ने सिर्फ 5 बार जीता है। हालांकि, बांग्लादेश का पिछले 5 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार रहा है। बांग्लादेश ने अंतिम 5 वनडे में से 4 पर कब्जा जमाया है। पाकिस्तान का बांग्लादेश खिलाफ लाहौर में रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों ने यहां 3 वनडे खेले हैं और हर बार पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की है।
  • पाकिस्तान का स्क्वॉड (Pakistan squad): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, उसामा मीर, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, अब्दुल्ला शफीक।
  • बांग्लादेश का स्क्वॉड (Bangladesh squad): शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, लिट्टन दास, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन। तंजीद हसन, अनामुल हक, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद।

वनडे एशिया कप 2023 में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत:
13 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (14 मैट)*
12 – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (14)
11 – भारत बनाम बांग्लादेश (12)
10 – श्रीलंका बनाम भारत (19)
10 – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (14)

Most wins against an opponent in the ODI Asia Cup 2023:
13 – Pakistan vs Bangladesh (14 mats)*
12 – Sri Lanka vs Bangladesh (14)
11 – India vs Bangladesh (12)
10 – Sri Lanka vs India (19)
10 – Sri Lanka vs Pakistan (14)

यह भी पढ़ें :

*Divya Spandana Death Fake News: दिव्या स्पंदना के निधन की खबर निकली फेक, Social Media पर फैंस जताने लगे थे शोक

*Krishna Janmashtami Quotes & Wishes in Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

*India Vs Bharat Controversy: इंडिया की राष्ट्रपति का पत्र अभी हैं सुर्खियों में, जानें क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here