Labour Day 2024 Wishes: श्रम करो, शर्म नहीं, मजदूर बनो मजबूर नहीं…इन Message और Quotes से दें मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

0
97
Happy Labor Day 2024

Happy Labour Day 2024 Wishes: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है। इस दिन मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान जताया जाता है। साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी। इस दिन कई देशों में सरकारी छुट्टी भी होती है। अपनों को भेजें मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। Facebook, Whatsapp, Whatsapp Status।

मजदूर दिवस पर अपनों को भेजें मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं,
अपने पसीने की खाता हूं,
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
Happy Labor Day

अमीरी में अक्सर अमीर,
अपने सुकून को खोता है,
मजदूर खा के सूखी रोटी,
बड़े आराम से सोता है.
Happy Labor Day

मेहनत उसकी लाठी है,
मजबूती उसकी काठी है,
विकास की वो नींव है,
उसका जीवन सीख है.
Happy Labor Day 2024

उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
Happy Labor Day

परेशानियां बढ़ जाए,
तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
Happy Labor Day

Labour Day 2024 Wishes: श्रम करो, शर्म नहीं, मजदूर बनो मजबूर नहीं…इन Message और Quotes से दें मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,
वो और कोई नहीं साहब
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है !
Happy Labor Day

हाथों में लाठी हैं,
मजबूत उसकी कद-काठी हैं,
हर बाधा वो कर देता हैं दूर,
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर
मजदूर दिवस की बधाई
Happy Labor Day 2024

कभी धागा बनाता हूं,
कभी कपड़ा बनाता हूं,
मैं हूं मजदूर
जो घर के लिए ईंटा बनाता हूं।
लहू मेरा पसीना बनके माथे से टपकता है,
मई की धूप में जब धूप से रिश्ता बनाता हूं।
Happy Labor Day

मैं मजदूर हूं, मजबूर नहीं
ये कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं
मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं
Happy Labor Day 2024

कोई खेत में है कोई दफ्तर में,
कोई नौकरी में, कोई अफसर में,
मजदूर हैं सब मजदूर यहां,
कोई हर दिन है कोई अवसर में।
Happy Labor Day

Labour Day 2024 Wishes: श्रम करो, शर्म नहीं, मजदूर बनो मजबूर नहीं…इन Message और Quotes से दें मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हाथों में लाठी है,
मजबूत उसकी कद-काठी है,
हर बाधा वो कर देता है दूर,
दुनिया उसे कहती है मजदूर।
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं
Happy Labor Day 2024

श्रम करो, शर्म नहीं,
मजदूर बनो मजबूर नहीं,
मजबूत बनो कमजोर नहीं,
वास्तव में जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
Happy Labor Day

जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर हैं,
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर हैं,
वो और कोई नहीं साहब…
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है।
Happy Labor Day 2024

ईश्वर मुझे तब तक काम दें
जब तक जीवन समाप्त न हो
और जीवन दें जब तक मेरा काम समाप्त न हो।
Happy Labor Day

जब श्रमिको का होगा विकास,
तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश।
Happy Labor Day

Labour Day 2024 Wishes: श्रम करो, शर्म नहीं, मजदूर बनो मजबूर नहीं…इन Message और Quotes से दें मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मजदुर ऊंचाई की नींव है,
गहराई में है पर अन्धकार में क्यूं
उसे तुच्छ ना समझना वो देश का गुरुर है,
Happy Labor Day 2024

सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता
आने वाले जाने वालों के लिए
आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए।
Happy Labor Day

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 LSG vs MI: लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, LSG अंक तालिका में तीसरे नंबर पर

IPL 2024 KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया, सॉल्ट ने जड़ा अर्धशतक

Loksabha Election 2024: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, पापा लालू यादव रहे मौजूद

Moringa Benefits: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है सहजन की फलियां, इसे रोज खाना चाहिए

IPL 2024 CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया, इस जीत के साथ CSK को अंक तालिका में सुधार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here