Bihar Special State Status: NDA से समर्थन वापस लेंगे CM नीतीश कुमार? कांग्रेस की ‘सलाह’ से बिहार में सियासी हलचल तेज

Youth Jagran
4 Min Read

Bihar Special State Status: nda सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर बिहार की सियासत फिर से गरमा गई है। बिहार की सभी पार्टियों वर्षों से बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जा की मांग कर रही है ऐसे में केंद्र की NDA सरकार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को तगड़ा झटका दिया हैं। तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की केंद्र से लेकर राज्य तक की सरकार बदल जाएगी अब देखना यहाँ है की किस करवट ऊंट बैठती है।

क्या बिहार में फिर सरकार बदलेगी? यह सवाल राजनीति गलियारों में तेज गई है। इसकी वजह है कि बिहार को मौजूदा प्रावधानों में विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र की NDA सरकार के साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद अब बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। इससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।

केंद्र की NDA सरकार (NDA Government) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को CM पद से इस्तीफा दें और NDA सरकार से भी JDU समर्थन वापस ले। कांग्रेस (Congress) की इस सलाह पर बिहार में सियासी हलचल मच गई है।

CM नीतीश कुमार को सोचना है
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि CM नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन छोड़कर NDA के साथ इसलिए गए थे कि जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special state status to Bihar) मिल जाएगा और बिहार में चारों तरफ विकास ही विकास होगा। सदन में केंद्र की NDA सरकार (Central government) की ओर से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद अब CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सोचना है कि क्या वे केंद्र की NDA सरकार से समर्थन वापस लेंगे या बिहार के 9 बार के मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार CM के पद से इस्तीफा देंगे।

‘नैतिकता के आधार पर दिखानी चाहिए हिम्मत’:अखिलेश प्रसाद सिंह
आगे अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “आखिर CM नीतीश कुमार राजनीतिक लोभ में कब तक सत्ता के लिए BJP और NDA का साथ देकर बिहार के विकास की गति को अवरुद्ध करते रहेंगे। समय रहते उन्हें एक स्वस्थ और विकासवादी राजनीतिक विकल्प की तलाश करनी चाहिए, जिससे राज्य का चहुंमुखी विकास संभव हो सके और बिहार का पिछड़ापन दूर हो सके। CM नीतीश कुमार को अब नैतिकता के आधार पर CM पद छोड़ने की हिम्मत दिखानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-:

IND W vs UAE W T20 Asia Cup 2024: India ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Happy Guru Purnima 2024 Wishes : गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों को भेजें ये 10 बेस्ट शुभकामनाएं संदेश

Chanakya Niti: एक गलती अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है, आप भी जानें

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
Malaika Arora 51 की उम्र में पहनी बैकलेस ड्रेस, Social Media पर Viral हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग