Birthday Wishes for Daughter: खूबसूरत Messages के जरिए अपनी प्यारी बेटी को दीजिए जन्मदिन की बधाई

0
855
Happy Birthday Little Daughter

Birthday Messages for Daughter In Hindi: जन्मदिन सभी के लिए काफी खास दिन होता है। कई लोग Birthday की तैयारी में सप्ताह भर पहले से ही लग जाते हैं। Birthday प्यारी बेटी का हो तो माता-पिता के साथ घर के अन्य सदस्य भी काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन कई बार जब बेटी घर से बाहर रहती है, तो माता-पिता मैसेज के जरिए से Birthday की बधाई देते हैं। दूर बैठी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई मैसेज के जरिए से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए खूबसूरत मैसेज लेकर आए हैं।

Birthday Messages For Daughter In Hindi (बर्थडे मोसेज फॉर डॉटर इन हिंदी)

1- तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया
घर-आंगन को खुशियों से महकाया
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा बिटिया हमारी !
Happy Birthday Little Daughter !

  1. तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं
    सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकें
    है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया
    जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकें !
    हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी !
  2. खुशियों की तू चाबी है
    अपने मन की रानी है
    तेरे होने से खुशहाल है घर अपना
    दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना !
    Happy Birthday Beti !

बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर इन हिंदी (Birthday Quotes For Daughter In Hindi)

  1. आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है
    इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है
    बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है
    जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था !
    जन्मदिन की बधाई बेटी !
    Happy Birthday Daughter !
  2. खुश रहो, आबाद रहो
    घर में रहो या हॉस्टल में रहो
    जहां रहो, मुस्कुराती रहो
    यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो !
    Happy Birthday Daughter !
  3. बेटी, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ
    किंतु हमारे लिए तो तुम
    हमेशा प्रिय एवं Cute Baby Girl ही रहोगी !
    जन्मदिन की बधाई बेटी !
    Happy Birthday Daughter !
  4. तुम मेरी बेटी ही नहीं मेरी सबसे
    अच्छी दोस्त भी हो !
    इतना समझने के लिए धन्यवाद।
    Happy Birthday Daughter !

बर्थडे विशेज फॉर डॉटर इन हिंदी (Birthday Wishes for Daughter In Hindi)

  1. चांद से प्यारी चांदनी
    चांदनी से भी प्यारी रात
    रात से प्यारी ज़िन्दगी
    और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी !
    Happy Birthday Beti !
  2. आशाओं के दीए जलें
    खुशियों के गीत बजें
    मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी
    हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
    जन्मदिन की बधाई बेटी !
    Happy Birthday Beti !
  3. तुम हो पापा की सबसे लाडली
    नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी
    इस खास दिन पर पापा की है दुआ
    पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू !
    Happy Birthday Daughter !
  4. हां, एक मां के तौर पर मुझे कभी-कभी
    बहुत सख्ती से काम लेना पड़ता है
    मुझे तुम्हारी बहुत चिंता है, क्योंकि
    तुम मेरी एकमात्र प्यारी राजकुमारी हो !
    जन्मदिन की बधाई बेटी !
    Happy Birthday Daughter !
  5. घर की रोशनी तुम
    दिलों की धड़कन तुम
    हमारा सुकून तुम
    परिवार की जान तुम।
    जन्मदिन मुबारक प्यारी बेटी !
    Happy Birthday Daughter !

अगर आपको यह Birthday Mssage अच्छी लगी हो, तो इसे Facebook पर जरूर शेयर करें और व्हाट्सप्प स्टेटस जरूर लगाएं (WhatsApp status) इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी Website Youth Jagran के साथ।

यह भी पढ़ें :

IPL 2024 PBKS vs RR: पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया, सैम कुरेन ने लगया अर्धशतक

OpenAIआज का कैश | OpenAI ने नया AI मॉडल लॉन्च किया; माइक्रोसॉफ्ट-इन्फ्लेक्शन एआई सौदा जांच का सामना कर रहा है; रम्बल ने गूगल पर मुकदमा दायर किया OpenAI

IPL 2024 DC vs LSG: दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया, ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए

Sushil Kumar Modi Death News: सुशील मोदी के निधन पर CM नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने जताया दुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here