आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला BJP नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, NSA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, MP के CM शिवराज ने दिए थे निर्देश

0
263
BJP-Neta-Pravesh-Shukla

Patna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में आदिवासी युवक (tribal youth) पर पेशाब (peshaab) करने वाले बीजेपी (BJP) नेता प्रवेश शुक्ला (BJP Neta Pravesh Shukla) को पुलिस (Police) ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मंगलवार को इसका एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल (Viral) हुआ था। पुलिस ने कुबरी गांव के खैरहवा से बीजेपी (BJP) नेता प्रवेश शुक्ला (BJP Neta Pravesh Shukla) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 आइपीसी (IPC) और एनएसए (NSA) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि आरोपी गमछे में अपना मुंह छिपा कर भागने के फिराक में था, लेकिन वो बीजेपी (BJP) नेता प्रवेश शुक्ला (BJP Neta Pravesh Shukla) अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे अब पूरी घटना को लेकर बारीकी से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरी घटना?
मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में बीजेपी (BJP) प्रवेश शुक्ला नशे में धुत सीढ़ी पर बैठे एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर देता है। इसका वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल (Viral) हुआ। यह मामला सीधी जिले के कुबरी गांव के बहरी बाजार का है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा-कि ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो (Viral Video) आया। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए (NSA) भी लगाया जाए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here