Darbhanga News: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हुआ मर्डर

0
468
Mukesh Sahani

Darbhanga News: VIP सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में स्थित उनके पैतृक घर पर मंगलवार को हत्या कर दी गई। दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police) ने 4 लोगों को गिरफ्तार (arrest) कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, CCTV से 4 लोगों की पहचान हुई। मृतक जीतन सहनी से 2 लोगों ने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। जीतन सहनी (Jeetan Sahni) ने ब्याज पर रुपया लेने के बदले बाइक सिक्योरिटी पर रख ली थी। देर रात चारों लोग बाइक छुड़ाने जीतन सहनी के पहुंचे थे। 4 में से 2 लोगों की 2 दिन पहले जीतन सहनी से कहासुनी भी हुई थी। दोनों ने सबक सिखाने को लेकर धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार, ‘जीतन सहनी के घर के पास लगे CCTV से मिले फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच 4 लोग घर में घुसे थे। कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए। इन लोगों को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबाइल डिटेल (Mobile Details), पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण ये सभी बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में Darbhanga Police जानकारी ले रहे है।’

अभी तक की जांच में यह मिला है कि इनमें 2 लोगों ने मृतक जीतन सहनी (Deceased Jeetan Sahni) से ब्याज पर पैसा लिया था। इनमें से 1 संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल (Motorcycle) भी मृतक के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी हुई थी जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे। इनमें 2 लोगों के साथ मृतक की 2 दिन पहले कहा सुनी भी हुई थी, जिसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी।’

जीतन सहनी (Jeetan Sahni) अपने घर में अकेले ही रह रहे थे
अपर पुलिस महानिदेशक (हेडक्वार्टर) जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) ने इससे पहले बताया, हत्या की इस वारदात को संभवत: सोमवार की रात को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस (Police) को सुबह 6 बजे मिली। जीतन सहनी (Jeetan Sahni) अपने घर में अकेले ही रह रहे थे। मौके पर मौजूद वस्तुओं में कमरे के अंदर पाया गया 3 गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है। घर में 3 मोटरसाईकिल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) ने कहा, घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है, जो पहले कमरे में हुआ करती थी, वहां से कुछ रूपये और कुछ कागजात भी मिला हैं। ये चीजों बाहर मिली हैं और इन सबकी जांच की जा रही है। मृतक के सीने और पेट पर किसी तेज धार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया।

ये भी पढ़ें-:

BPSC Teacher : BPSC Teacher बहाली Exam में बढ़ा आरक्षण मिलेगा या नहीं? BPSC अध्यक्ष ने किया साफ

EURO Cup Final 2024: स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया, रिकॉर्ड चौथी यूरोपीय चैम्पियनशिप जीत

India vs Zimbabwe 5th T20I : इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5वें मैच में 42 रनों से हराया, शुभमन गिल की कप्तानी में 4-1 से जीती सीरीज

World Championship of Legends 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहां देखें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here