Whatsapp Web को Laptop or Desktop) में करें लॉक, देखिए सेटिंग; कोई नहीं देख पाएंगे आप की Chat

0
932
Whatsapp-Web

WhatsApp पुरे दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। खासतौर पर कोरोना महामारी के बाद से WhatsApp का इस्तेमाल ऑफिशियल और एजुकेशनल कामों के लिए भी बड़े पैमाने पर होने लगा है। काफी सारे School-College Groups और ऑफिस ग्रुप्स भी अब WhatsApp chats का हिस्सा होते हैं। ऐसे में लोग लैपटॉप या डेस्कटॉप (laptop or desktop) में Whatsapp Web भी काफी यूज होता है। अक्सर ऐसा होता है कि WhatsApp वेब लैपटॉप या डेस्कटॉप में इस्तेमाल करते वक्त इसे ओपन ही छोड़ कर चले जाते हैं और लैपटॉप या डेस्कटॉप भी अनलॉक्ड रहता है। ऐसे में संवेदनशील चैट्स में तांक-झांक होने का खतरा बना होता है। इसलिए Whatsapp Web में स्क्रीन लॉक करने का ऑप्शन Whatsapp कंपनी देती है।

Whatsapp Web स्क्रीन लॉक इनेबल करने पर 1 मिनट या 15 मिनट जैसे टाइम फ्रेम पर ऑटोमैटिकली लॉक हो जाता है। इसके लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप भी इस ऑप्शन को इनेबल (enable) करना चाहते हैं तो आइए हम आपको सिखाते हैं इसका तरीका।

ऐसे करें WhatsApp Web में स्क्रीन लॉक:

  1. सबसे पहले आपको WhatsApp Web को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद Settings में जाना होगा।
  3. फिर Settingsके अंदर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. इस ऑप्शन में नीचे की तरफ आने पर आपको स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. यहां क्लिक करने पर आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा।
  6. फिर 1 मिनट, 15 मिनट या 1 घंटे का टाइम फ्रेम सेट करना होगा।

इसके बाद WhatsApp Web उस सेलेक्ट किए हुए टाइम के बाद ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा और आपको इसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड टाइप करना होगा. आपको बता दें कि आप इसे तुरंत भी लॉक कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपको Settings में जाना होगा या screen lock आपको दिखाई देगा. केवल आपको इस पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें :–

Elon Musk statement on Facebook: फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन, Elon Musk ने Mark Zuckerberg पर कसा तंज

Bihar Teachers: शिक्षक बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है, एक ही CTET नंबर पर 5 जिलों में हुई भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here