Mukhtar Ansari Died: मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई

0
352
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari Died: समय से ज्यादा बलवान कोई नहीं होता है। क्राइम की दुनिया में अपने खौफ से सबको हिला देने वाला पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी आज खुद मौत की नींद सो गया है। गुरुवार को हार्ट अटैक के कारण उत्तर प्रदेश के इस माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। पूर्वांचल में मुख्तार के दबदबे और खौफ की कहानियां सुनकर कई लोग बड़े हुए हैं। माफिया मुख्तार अंसारी पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी शामिल थे। कई पार्टियों में मुख्तार का दबदबा रहा। राजनीतिक शह का उसने पूरा फायदा उठाया।

बताया जाता है कि बांदा मंडल जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गुरुवार देर शाम दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी में लगी हैं। इससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार रात हालत बिगड़ी थी, जिस पर जिला अस्पताल से 3 डॉक्टर बुलाए गए थे। पेट दर्द और फूलने की शिकायत के साथ मोशन नहीं हो रहा था। रात पौने 4 बजे उसे मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया था। यहां 14 घंटे आईसीयू (ICU) में रखने के बाद मंगलवार शाम सवा 6 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद उसे फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें :–

KK Pathak: होली में छुट्टी रद्द होने पर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने KK Pathak का किया समर्थन

JEE Main 2024: JEE Main सत्र 2 Exam के लिए City पर्ची जारी, ऐसे करें चेक किस सिटी में होगा Exam

Good Friday 2024: इस गुड फ्राइडे पर लंबा छुट्टी है, घूमने के शौकीनों के लिए ये अच्छा मौका है

IPL 2024 RR vs DC Playing 11: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में होगी जंग, सैमसन-पंत की होगी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here