IPL 2024 KKR vs PBKS: पंजाब ने IPL-T20 में रचा इतिहास, कोलकाता को 8 विकेट से हराया

0
874
IPL 2024 KKR vs PBKS

IPL 2024 KKR vs PBKS: IPL 2024 के 17वें सीजन के 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन, कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। 262 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 262 बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। PBKS ने KKR को 8 विकेट से हराया। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

IPL T20 में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास। पंजाब न IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया। 262 रन IPL T20 इतिहास का सबसे सफल चेज है। इससे पहले IPL 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 226 रन चेज किए थे। पंजाब के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए तूफानी पारी खेलते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेल पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 108 रन और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 2 चौके और 8 छक्के की मदद से 68 रन की नाबाद पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई। इस मैच में 41 छक्के लगे, जो कि IPL इतिहास के किसी मैच में सबसे ज्यादा हैं।

इस जीत के साथ पंजाब की टीम 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंक लेकर 8वें स्थान पर आ गई है। वहीं, KKR की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके 8 मैचों के बाद 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक हैं। पंजाब को अगला मैच 1 मई को CSK के खिलाफ खेलना है। वहीं KKR को 29 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में ही खेलना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing XI)

जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन (Kolkata Knight Riders Playing XI)
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections 2024: कब तक जनता PM मोदी जी के नाम पर वोट देगी: पवन सिंह

IPL 2024 SRH vs RCB: बेंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रन से हराया, कोहली और पाटीदार ने खेली तूफानी पारी

T20 World Cup 2024 के लिए सहवाग ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखिए कौन करेगा ओपनिंग

IPL 2024 DC vs GT: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 4 रन से हराया, ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here