IPL 2024 SRH vs RCB: बेंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रन से हराया, कोहली और पाटीदार ने खेली तूफानी पारी

512
IPL 2024 SRH vs RCB

IPL 2024 SRH vs RCB: IPL 2024 के 17वें सीजन के 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad ) में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। 207 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना पाया और मैच 35 रन से हार गया। RCB ने SRH को 35 रन से हराया। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

SRH vs RCB : बेंगलुरु ने हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। IPL 2024 के इस सीजन में SRH के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 43 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भी SRH के खिलाफ 20 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, कैमरून ग्रीन (cameron green) 20 गेंदों में 4 चौके की मदद 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

207 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की हालत खराब रही। पावरप्ले में हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद 8वें ओवर में कर्ण शर्मा ने नितीश कुमार रेड्डी को बोल्ड किया जो सिर्फ 13 रन बना सके। RCB के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को चलने नहीं दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन (Royal Challengers Bangalore Playing XI)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Playing XI)
अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024 के लिए सहवाग ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखिए कौन करेगा ओपनिंग

IPL 2024 DC vs GT: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 4 रन से हराया, ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी

TS Inter Results 2024: 1.90 लाख छात्रों को ए ग्रेड मिला, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया

IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, CSK पहली बार टॉप 4 से बाहर, LSG प्लेऑफ की रेस में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here