Bihar STET : Bihar बोर्ड ने STET के लिए फॉर्म भरने का फिर से दिया एक और मौका, देखें डिटेल्स

489
Bihar STET

Bihar STET : बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के फॉर्म भरने से जो स्टूडेंट्स (students) बच गए थे उसको एक और मौका दिया गया हैं। फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट (official website) bsebstet2024.com पर जाकर एक मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। एग्जाम फी (exam fee) भी एक मार्च (1 March) तक जमा कर सकता है। समिति ने कहा है कि फॉर्म भरे जाने का बोर्ड के द्वारा एक और मौका दिया गया है, जिन स्टूडेंट्स (students) ने अब तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भरा है, वे एक मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। एग्जाम की डेट (Exam Date) अभी जारी नहीं की गयी है।

फॉर्म भरने के लिए कितना लगेगा फीस (How much will be the fee for filling the form)
स्टूडेंट्स (students) 01 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं और फीस का भुगतान कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 960 और दोनों पेपरों के लिए 1440 रुपये का फॉर्म फीस जमा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को फॉर्म शुल्क के रूप में 1 पेपर के लिए 760 और दोनों पेपरों को लिए 1140 रुपये का भुगतान करना होगा।

फॉर्म भरने के लिए उम्र (Age for filling the form)
फॉर्म भरने के करने के लिए स्टूडेंट्स (students) की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम उम्र पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 साल और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 साल है। उम्र में बिहार बोर्ड STET नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

STET का एग्जाम पैटर्न (STET exam pattern)
बिहार STET एग्जाम माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला, अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली एग्जाम की टाइम ढाई घंटे की होगी।

Bihar STET में पासिंग मार्क्स (Passing Marks in Bihar STET)
सामान्य – 50 फीसदी (General – 50 percent)
पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी (Backward Class – 45.5 percent)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी (Extremely Backward Class – 42.5 percent)
एससी, एसटी – 40 फीसदी (SC, ST – 40 percent)
दिव्यांग – 40 फीसदी (Disabled – 40 percent)
महिला – 40 फीसदी (Women – 40 percent)

आवश्यक दस्तावेज: Documents Required For BSEB STET 2024
सफेद या हल्के बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट आकार का फोटो
स्टूडेंट्स (students) के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा की मार्कशीट और जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं प्रमाणपत्र और मार्कशीट
बैचलर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट
मास्टर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट
बी.एड परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि उपलब्ध हो)
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
निवास प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)

पेपर-1 और पेपर-2 में पास सभी स्टूडेंट्स (students) को STET पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

यह भी पढ़ें –

Anant Ambani और Radhika Merchant का 3 दिवसीय भव्य Pre-wedding उत्सव:, संपूर्ण कार्यक्रम यात्रा

राज्यसभा 2024 चुनाव परिणाम: तीन राज्य 15 सीटें… राज्यसभा चुनाव में इस पार्टी का रहा जलवा

National Science Day: आज है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 28 फरवरी को क्यों मनाया जाता है? इतिहास, विषय और महत्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here