T20 World Cup 2024 India Squad: BCCI ने T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे

0
677
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 India Squad: BCCI ने मंगलवार को T20 विश्व कप 2024 के लिए टीम घोषित कर दी है। इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलेगी। रोहित शर्मा के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (sanju samson) को टीम में जगह मिली है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है। बोर्ड ने शिवम दुबे पर भी भरोसा जताया है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह दी है। सैमसन और पंत IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वे कार एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से दूर थे. लेकिन IPL के जरिए मैदान पर वापसी की और अपनी फॉर्म को भी साबित किया. उन्हें इसका फायदा मिला। सैमसन की बात करें तो उन्होंने IPL 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।

शिवम-अक्षर पर BCCI ने जताया भरोसा –
BCCI ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। शिवम IPL में CSK के लिए खेल रहे हैं। वे विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। इसके साथ-साथ फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं। शिवम दुबे ने इस सीजन के 9 मैचों में 350 रन बनाए हैं.। इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। अक्षर की बात करें तो उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है।

शुभमन को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में मिली जगह –
शुभमन गिल की जगह को लेकर काफी संशय चल रहा था। हालांकि BCCI ने नजरअंदाज नहीं किया। शुभमन को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह मिली है। उनके साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम – (Indian cricket team for T20 World Cup 2024)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स (Reserve Players) – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

Indian cricket team for T20 World Cup 2024: Rohit Sharma (c), Hardik Pandya (vc), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (wk), Sanju Samson (wk), Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Mohd. Siraj

Reserves Players: Shubman Gill, Rinku Singh, Khaleel Ahmed and Avesh Khan

यह भी पढ़ें :

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब ने CSK को 7 विकेट से हराया, बेयरस्टो और रोसोयू ने खेली तूफानी पारी

IPL 2024 LSG vs MI: लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, LSG अंक तालिका में तीसरे नंबर पर

IPL 2024 KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया, सॉल्ट ने जड़ा अर्धशतक

Loksabha Election 2024: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, पापा लालू यादव रहे मौजूद

Moringa Benefits: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है सहजन की फलियां, इसे रोज खाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here