RJD: Patna: आज राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के राज्य कार्यालय में महान शिक्षाविद सर गणेश दत्त सिंह (The great educationist Sir Ganesh Dutt Singh) की जयंती (Jayanti) माननीय प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल (Mangani Lal Mandal) की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सर गणेश दत्त जीवन पर्यन्त दलितों के जीवन स्तर में मुलभूत सुधार लाने तथा भंगी मुक्ति कार्य के लिये जो योगदान दिया है, वह अद्वितीय है। इन्होंने शिक्षा के माध्यम से दलित समाज को स्वाबलंबी बनाने का एक अभियान चलाया। शिक्षा और योग्यता ही मनुष्य को देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाता है। सर गणेश दत्त ने अपने सर्वस्व शिक्षा के लिए एवं अपना पैतृक सम्पति पटना विश्वविद्यालय को दान देकर बिहार के कर्ण के रूप में अपने-आप को स्थापित किया था। वे आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

इस अवसर पर सर गणेश दत सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम,प्रदेश महासचिव श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री मदन शर्मा, श्री प्रमोद कुमार राम, श्रीमती मुकुंद सिंह, श्री हरेंद्र कुमारकुशवाहा,श्री संजय यादव, श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, श्री कुमर राय ,राजेश पाल, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री गणेश कुमार यादव,श्री शिवेंद्र तांती, श्री बिंदन यादव, श्री अरविंद कुमार सिंह,श्री ओमप्रकाश पासवान, अक्की यादव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

(एजाज अहमद)
प्रदेश प्रवक्ता
राजद, बिहार
यह भी पढ़ें: RJD: शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय का केक काटकर 68 वां जन्मदिन मनाया
यह भी पढ़ें: ChatGPT और Grok जैसे टूल्स से ये 6 सवाल कभी न पूछें, वरना आपको पछताना पड़ेगा

