Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म सिनेमा घरों में मचाई धमाल, Movie ने कमा ली बजट की रकम

0
151
zara-hatke-zara-bachke

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: सिनेमा घरों में इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)’ की चर्चा बहुत हो रही है . फिल्म (Film) को रिलीज (release) हुए 8 दिन बीत चुके हैं फिर भी कमाई लगातार हो है तो वहीं फिल्म (Film) के लीड एक्टर्स लगातार फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच जरा हटके जरा बचके ने बजट के जितनी कमाई कर ली है, जो कि निर्माताओं के लिए अच्छी खबर है. वहीं दूसरे वीकेंड (second weekend) पर फिल्म की कमाई कितनी होगी. यह भी दिलचस्प रहेगा.

सिनेमा घरों (movie houses) ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (film zara hatke zara bachke) ने 3.30 की कमाई 8वें दिन की है. जबकि इस कमाई को मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.65 करोड़ हो गया है.

फर्स्ट वीक (first week) की कमाई की बात करें तो पहले दिन 5.49 करोड़, दूसरे दिन 7.50 करोड़, तीसरे दिन 9.9 करोड़, चौथे दिन 4.4 करोड, पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़, 7वें दिन 3.24 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद कुल कलेक्शन 37.35 करोड़ हो गया था.

फिल्म (film) की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जरा हटके जरा बचके का बजट 40 करोड़ है, जो कि फिल्म ने 8वें दिन कमा लिया. कास्ट की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अलावा ईनामउलहक (enamul haque), नीरज सूद (Neeraj Sood), राकेश बेदी (Rakesh Bedi), शारिब हाशमी (Sharib Hashmi), सुष्मिता मुखर्जी (Sushmita Mukherjee) सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here