Valentine’s Day Shayari: आज है वैलेंटाइन डे ऐसे तो फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है। वैलंटाइन्स डे (Valentine’s Day) प्यार के इजहार का दिन है। प्यार में यह बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है कि आप जिसे दिलो-जान से चाहते हैं, उसे स्पेशल फील कराना चाहते हैं। इसलिए वैलंटाइंन्स डे को कपल्स स्पेशल बनाने के लिए खास तैयारी करते हैं। लवर्स (lovers) अपने पार्टनर को फूल, गिफ्ट और रोमांटिक मैसेजेज भेजकर अपनी भावनाएं जताते हैं। हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024: शुभकामनाएं, संदेश, फेसबुक (Faceook) और व्हाट्सएप स्टेटस (whatsapp status)
कोई समझे तो एक बात कहूँ
इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं
फ़िराक़ गोरखपुरी
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
अमीर मीनाई
पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा
बशीर बद्र
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
जाँ निसार अख़्तर
आख़री हिचकी तिरे ज़ानूं पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूं
क़तील शिफ़ाई
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
अहमद फ़राज़
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा’द ये मा’लूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी
अहमद फ़राज़
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है
जमाल एहसानी
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छोड़ूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो
अमीर मीनाई
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
राहत इंदौरी
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए
उबैदुल्लाह अलीम
देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया।
Happy Valentines Day!
मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही खयाल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।
Happy Valentines Day!
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
Happy Valentines Day!
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
Happy Valentines Day!
अच्छा लगता है तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ
Happy Valentines Day!
तुम्हारे साथ रहते-रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गई है
तुमसे बात करते-करते
तुम्हारी आदत सी हो गई है
एक पल ना मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गई।
Happy Valentines Day!
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम
और आखिरी भी तुम!
Happy Valentines Day!
बयां करने में एक उम्र लग सकती है
मैंने इस कदर मुहब्बत की है तुमसे!
Happy Valentines Day!
अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!
Happy Valentine’s Day!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं,
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Love You My Dear Valentine!
यूँ तो शिकायतें तुझ से सैंकड़ों हैं मगर
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिए।
Happy Valentines Day!
अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
अनवर शऊर
तिरे इश्क की इंतिहा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
अल्लामा इकबाल
तुम को आता है प्यार पर गुस्सा
मुझ को गुस्से पे प्यार आता है
अमीर मीनाई
कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यूँ लगते हो
मोहसिन नकवी
अब के मिलने की शर्त ये होगी
दोनों घड़ियाँ उतार फेंकेंगे
नासिर अमरोहवी
पता था मुझ को मुलाक़ात गैर-मुमकिन है
सो तेरा ध्यान किया और गुलाब चूम लिया
शारिक कैफी
यह भी पढ़ें-
Saraswati Puja 2024: वसंत पंचमी आज ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और नियम
Happy Kiss Day 2024: आज है Kiss Day, अपने Lover को भेजें प्यार भरे मैसेज
Bihar Politics: तेजस्वी यादव को अपने ही 3 विधायक ने दिया धोखा, देखिए कौन हैं?