Happy Kiss Day 2024: आज है Kiss Day, अपने Lover को भेजें प्यार भरे मैसेज

0
613
kiss-day

Happy Kiss Day 2024: हर कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) से बढ़िया कोई मौका नहीं हो सकता। प्यार को खुलकर इजहार करने के लिए किस एक अच्छा तरीका है। यही वजह है कि किस डे (KIss Day) को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का सबसे स्पेशल और रोमांटिक दिन माना जाता है। वैलेंटाइन (Valentine) से एक दिन पहले 13 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर आप पार्टनर को कुछ शानदार और प्यार से भरे मैसेज भेज सकते हैं। तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे।

तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग सनम
कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है.
Happy Kiss Day

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे.
Happy Kiss Day 2024

सांसों में बड़ी बेकरारी है
आंखों में कई रात जगे
कहीं कभी लग जाये दिल तो
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day

दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
Happy Kiss Day

Happy Kiss Day 2024: आज है Kiss Day, अपने Lover को भेजें प्यार भरे मैसेज

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
Happy Kiss Day

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं,
Happy Kiss Day

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Kiss Day

तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गई है.
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गई है.
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गई है.
Happy Kiss Day

Happy Kiss Day 2024: आज है Kiss Day, अपने Lover को भेजें प्यार भरे मैसेज

लबों को लबों से छू लेने दो,
दिल को यूं ही बात कर लेने दो,
मोहब्बत खामोशी से मुकाम तक पहुंचे,
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो।
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हल्का से मुस्कुराती है।
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

होंठों से जो तेरे होंठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह कि,
जैसे रुह में रुह बस गई हो।
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

Happy Kiss Day 2024: आज है Kiss Day, अपने Lover को भेजें प्यार भरे मैसेज

तेरे होंठो को चुमा तो एहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है,
प्यास बुझाने के लिए।
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे, जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

Happy Kiss Day 2024: आज है Kiss Day, अपने Lover को भेजें प्यार भरे मैसेज

जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं!
हैपी किस डे
Happy Kiss Day

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: तेजस्वी यादव को अपने ही 3 विधायक ने दिया धोखा, देखिए कौन हैं?

IND vs AUS U-19 World Cup Final 2024: अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 79 रन से हराया, 14 साल बाद बना चैंपियन

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान के साथ दुबई में की पार्टी, फोटोज Social Media पर तेजी से viral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here