UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, देखें किस कैटेगरी के कितने Students हुए पास?

0
336
upsc

UPSC 2023: UPSC ने 2023 सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC में आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान (Animesh Pradhan) और तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी (Donuru Ananya Reddy) हैं। पीके सिद्धार्थ राजकुमार ने चौथा स्थान हासिल किया है। फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा के स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर घोषित किया गया है। इंटरव्यू की प्रक्रिया 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल तक चली थी।

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत IAS, IPS समेत दूसरी सर्विसेज में 1143 पदों पर बहाली निकाली गई थी। इसमें IAS के 180, IPS के 200, IFS के 37 पद थे। 9 अप्रैल को खत्म हुए इंटरव्यू राउंड के बाद कुल 1016 स्टूडेंट्स (students) की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट (official website) upsc.gov.in पर UPSC 2023 का रिजल्ट देख सकते हैं।

किस कैटेगरी के कितने स्टूडेंट्स (students) पास हुए?
UPSC की परीक्षा में पास हुए 1016 स्टूडेंट्स (students) को इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और ग्रुप-A तथा ग्रुप-B की सेंट्रल सर्विसज में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। चुने हुए कैंडिडेट्स में 347 स्टूडेंट्स जनरल कैटेगरी (general category) के हैं। इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 303, अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 165 और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के 86 कैंडिडेट्स Exam में पास हुए हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

SERVICES GEN EWS OBC SC ST Total
I.A.S. 73 17 49 27 14 180
I.F.S. 16 4 10 5 2 37
I.P.S. 80 20 55 32 13 200
Central Services Group A 258 64 160 86 45 613
Group B Services 47 10 29 15 12 113
Total 474 115 303 165 86 1143

UPSC Exam 2023 रिजर्व लिस्ट
UPSC Exam रूल्स 2023 के नियम 20 (4) और (5) के तहत अलग-अलग वर्ग के कुछ स्टूडेंट्स (students) की एक रिजर्व लिस्ट भी तैयार हुई है। रिजर्व लिस्ट में जनरल, OBC, SC, ST और बेंचमार्क विकलांगता वाले कुल 240 उम्मीदवारों को रखा गया है। इनमें 120 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी के हैं। जबकि OBC कैटेगरी के 66, SC कैटेगरी के 10 और ST कैटेगरी के 4 उम्मीदवार हैं। UPSC Exam 2023 की रिजर्व लिस्ट में बेंचमार्क विकलांगता के कुल 4 उम्मीदवारों को रखा गया है।

UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2024
UPSC Exam 2024 की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है। UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को होगा। UPSC Exam 2024 के जरिए कुल 1056 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें IAS की 180 और IPS की 150 वैकेंसी हैं।

ये भी पढ़ें-

Happy Ram Navami Wishes: राम नवमी के शुभ अवसर पर अपनों को भेजे शुभकामनाएं संदेश, हैं शानदार शायरी

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से छीना मैच, बटलर ने जड़ा दमदार शतक

Best Political Shayari in Hindi: बदलती राजनीतिक पर चुनिंदा शेर…

IPL 2024 SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रन से हराया, हैदराबाद ने IPL में सबसे बड़े स्‍कोर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

IPL 2024 Orange Cap: IPL 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे कौन?, देखें पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here