IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से छीना मैच, बटलर ने जड़ा दमदार शतक

600
IPL 2024 RR vs KKR

IPL 2024 RR vs KKR: IPL 2024 के 17वें सीजन के 31वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में ये मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए। 224 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 227 रन बनाया और मैच 2 विकेट से जीत लिया। RR ने KKR को 22 विकेट से हराया। जोस बटलर (Jos Buttler) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने अब तक 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं। इस जीत के साथ अब राजस्थान टीम अपनी नंबर-1 की पोजिशन मजबूत कर ली है। दूसरी ओर KKR की टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं।

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से छीना मैच, बटलर ने जड़ा दमदार शतक

बटलर अकेले टीम को जीत दिलाई
ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में KKR ने 224 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में राजस्थान टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। एक समय टीम ने 186 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 15 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत थी।

उस समय जोस बटलर (Jos Buttler) क्रीज पर थे और उन्होंने हार नहीं मानी। बटलर ने अकेले के दम पर RR को मैच जिताया। साथ ही उन्होंने अपना भी शतक पूरा किया। बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 107 रनों की पारी खेली।

बटलर की पारी के बदौलत राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. बटलर के अलावा रियान पराग ने 14 गेंद पर 34 रन बनाए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों पर 26 रन जड़े. बटलर और पॉवेल के बीच 27 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जो बेहद अहम रही. दूसरी ओर केकेआर टीम के लिए हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि वैभव अरोड़ा को 1 सफलता मिली।

KKR ने RR को दिया 224 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने RR के खिलाफ सुनील नरेन (Sunil Narine) की तूफानी पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। नील नरेन ने 56 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। इस मैच में KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए फिल सॉल्ट सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आवेश खान ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर निशाना बनाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अंगकृष रघुवंशी ने दूसरे विकेट के लिए नरेन के साथ 85 रन की पार्टनरशिप (partnership) निभाई। युवा बल्लेबाज ने RR के खिलाफ 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 11, आंद्रे रसेल ने 13 और वेंकटेश अय्यर ने 8 रन बनाए।

KKR की पारी का स्कोरकार्ड: (223/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 10 आवेश खान 1-21
रघुवंशी 30 कुलदीप सेन 2-106
श्रेयस अय्यर 11 युजवेंद्र चहल 3-133
आंद्रे रसेन 13 आवेश खान 4-184
सुनील नरेन 109 ट्रेंट बोल्ट 5-195
वेंकटेश अय्यर 8 कुलदीप सेन 6-215

इस मैच में सुनील नरेन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया। यह उनके IPL और अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। स्टार ऑलराउंडर ने 56 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उन्हों ट्रेंट बोल्ट ने 18वें ओवर में बोल्ड किया। इस मैच में रिंकू सिंह 20 और रमनदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे। RR के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट लिए।

RR की पारी का स्कोरकार्ड: (224/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 19 वैभव अरोड़ा 1-22
संजू सैमसन 12 हर्षित राणा 2-47
रियान पराग 34 हर्षित राणा 3-97
ध्रुव जुरेल 2 सुनील नरेन 4-100
रविचंद्रन अश्विन 8 वरुण चक्रवर्ती 5-121
शिमरोन हेटमायर 0 वरुण चक्रवर्ती 6-121
रोवमैन पॉवेल 26 सुनील नरेन 7-178
ट्रेंट बोल्ट 0 रनआउट 8-186

कोलकाता Vs राजस्थान हेड टू हेड
कुल मैच: 29
केकेआर ने जीते: 14
राजस्थान जीते: 14
बेनतीजा: 1

मैच में ये है RR-KKR की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें-

Best Political Shayari in Hindi: बदलती राजनीतिक पर चुनिंदा शेर…

IPL 2024 SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रन से हराया, हैदराबाद ने IPL में सबसे बड़े स्‍कोर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

IPL 2024 Orange Cap: IPL 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे कौन?, देखें पूरी लिस्ट

MP Board 10th 12th Result 2024: स्कोरकार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे, इस स्टेप से करें Download

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here