Sunny Deol की ऑनस्क्रीन पत्नी सकीना ने येलो Bikini पहन बढ़ाया Social Media का टेम्प्रेचर

0
1086
Amisha-Patel

बॉलीवुड अभिनेत्री (bollywood actress) अमीषा पटेल (Amisha Patel) सोशल मीडिया (social media) पर अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर (bold picture share) की है। अमीषा पटेल (Amisha Patel) अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट (Post) करती रहती हैं। अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फोटोज को देखने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता हैं लेकिन अमीषा पटेल (Amisha Patel) फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराती हैं। अमीषा पटेल ने एक बार फिर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर कर फैंस का ध्यान खींचा है। उनकी लेटेस्ट फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2 (Gadar 2)’ के लिए चर्चा में हैं।

अमीषा पटेल Amisha Patel की वेब स्टोरीज Web Stories

अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने संडे (Sunday) को इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट (Account) पर बोल्ड तस्वीर शेयर (bold picture share) कर फैंस का हैप्पी संडे (happy sunday) बना दिया है। अमीषा पटेल ने येलो ड्रेस (yellow dress) अपना कर्वी फिगर जमकर फ्लॉन्ट किया है। अमीषा पटेल का हॉट अवतार देखकर फैंस आहें भर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट (Comment) कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘वेरी नाइस।’ एक फैन ने लिखा है, ‘वाह।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सुपर एक्ट्रेस।’ एक फैन ने लिखा है, ‘हॉट।’ अमीषा पटेल की तस्वीर देखकर फिल्म ‘गदर 2’ के उनके को-स्टार सनी देओल का दिल धड़क सकता है।

अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2 रिलीज होने वाली है (Ameesha Patel and Sunny Deol’s film ‘Gadar 2’ is about to release)
अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन (direction) में बनने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (movie ‘gadar 2’) फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है (The film is a sequel to ‘Gadar’)। इस फिल्म में अमीषा पटेल (Amisha Patel)के साथ सनी देओल (Sunny Deol) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) भी नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है (The film is scheduled to release in theaters on August 11, 2023)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here