RJD Iftar Party: पटना में Rabri Awas पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन, चिराग पासवान पहुंचकर बढ़ा दी BJP की चिंता!

0
250
RJD-Iftar-Party

पटना Patna: रमजान (Ramajaan) का महीना चल रहा है इस माह में जगह-जगह इफ्तार पार्टियों (Iftar Party) का आयोजन किया जाता है. इसी मौके पर आरजेडी (RJD) हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार पार्टी बहुत शानदार तरीके से मनाया। आरजेडी (RJD) की इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित महागठबंधन (grand alliance) के सभी शीर्ष नेता शामिल हुए। इस पार्टी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी शामिल हुए। चिराग पासवान (Chirag Paswan) शामिल हो कर बिहार की सियासी पारा बढ़ा दी है। कयास लगाया जा रहा है की राजद के इफ्तार पार्टी (RJD iftar party) में चिराग पासवान शामिल हो कर बीजेपी (BJP) की चिंता बढ़ा दी है।

सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए थे चिराग पासवान (Chirag Paswan did not attend CM Nitish Kumar’s Iftar party)
शुक्रवार को बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी इफ्तार पार्टी (iftar party) का आयोजन किया था। हालांकि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के इफ्तार में चिराग पासवान (Chirag Paswan) शामिल नहीं हुए थे। दो दिन बाद ही राबड़ी आवास (Rabri Awas) में आयजित आरजेडी की इफ्तार पार्टी (RJD iftar party) में शामिल हुए।

चिराग पासवान ने बढ़ा दी बीजेपी की चिंता (Chirag Paswan increased BJP’s concern)
माना जा रहा है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) आरजेडी की इफ्तार पार्टी (RJD iftar party) में जाकर सियासी तौर बीजेपी (BJP) की चिंता बढ़ा दी है। अब तक चिराग पासवान (Chirag Paswan) का झुकाव बीजेपी (BJP) की ओर ही नजर आ रहा था। राबड़ी आवास (Rabri Awas) पर पहुंच कर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने संदेश दे दिया कि अभी दरवाजे खुले हैं।

Chirag Paswan
तेजस्वी यादव चिराग पासवान

राजद के इफ्तार पार्टी कौन-कौन था मौजूद (Who were present at RJD Iftar party)
राजद के इफ्तार पार्टी (RJD Iftar party) में खुद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Bihar government minister Tej Pratap Yadav), राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Rajya Sabha MP Misa Bharti), पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) खुद मौजूद रहीं। इनके अलावा महागठबंधन (Grand Alliance) के सभी घटक दल के नेता शामिल थे।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पैदल पहुंचे राबड़ी आवास (Bihar CM Nitish Kumar reached Rabri residence on foot)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) आरजेडी की इफ्तार पार्टी (RJD Iftar party) में शामिल होने के लिए सीएम आवास (CM Awas) से राबड़ी आवास (Rabri Awas) पैदल पहुंचे। उनके साथ जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (National President Lalan Singh), मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chowdhary) भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here