Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री Lalu Prasad Yadav फिर जाएंगे सिंगापुर, 13 अप्रैल तक विदेश जा सकते हैं RJD सुप्रीमो

133
Lalu-Prasad-Yadav

पटना Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar) और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का कुछ दिन पहले ही सिंगापुर (Singapore) के एक बड़े अस्पताल (hospital) में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) हुआ था. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी (Daughter) रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने किडनी डोनेट (donate kidney) किया था. किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के बाद वो स्वस्थ हैं और दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रहते हैं.

लेकिन, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) फिर से सिंगापुर (Singapore) जाने वाले हैं. सिंगापुर (Singapore) के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल (Mount Elizabeth Hospital) में ही लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) ऑपरेशन (surgery) हुआ था, वहीं उनका पोस्ट सर्जरी रिव्यू किया जाना है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 13 अप्रैल तक सिंगापुर जा सकते हैं (RJD supremo Lalu Prasad Yadav can go to Singapore by April 13)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) 11 फरवरी (February) को सिंगापुर से दिल्ली (Singapore to Delhi) लौटे थे. इसके बाद स्वास्थ्य (Health) कारणों की वजह से दिल्ली (Delhi) में ही है. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 13 अप्रैल (13 April) को दिल्ली से सिंगापुर (Delhi to Singapore) के लिए रवाना हो सकते हैं. उनके साथ, राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) बड़ी बेटी मीसा भारती (Elder daughter Misa Bharti) भी साथ जा सकती है. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)) को किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) कराये हुए करीब 2 महीने बीत चुके हैं. हालांकि, वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें तय समय पर चैकअप कराने की सलाह दी है.

महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव ने भरी थी हुंकार (Lalu Prasad Yadav roared in the grand alliance rally)
महागठबंधन (grand alliance) ने पूर्णिया (Purnia) में करीब 1 महीने पहले महारैली (rally) का किया था. इस रैली में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ऑनलाइन (Online) हुंकार भरी थी. उनके रैली में संबोधित करने से कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश देखने को मिला. किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के बाद ये पहला मौका था जब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जनता के सामने खुलकर सामने आये थे. रैली में उन्होंने खुलकर PM Modi, बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) कोई पार्टी नहीं है. बल्कि आरएसएस (RSS) का मुखौटा है. दोनों आरक्षण (Reservation) की घोर विरोधी है. इसलिए आप सभी भी एकजूट रहिए. हम और CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी साथ आ गए हैं. अब केंद्र से बीजेपी सरकार (BJP government from center) की विदाई का समय आ गया है. 2024 में रिकार्ड तोड़ना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here