भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के छोटे भाई (younger brother) प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) को किडनी (kidney) संबंधी इलाज के लिए उन्हें मंगलवार (Tuesday) को चेन्नई (Chennai) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका इलाज जारी है। प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में टायर का शोरूम और दुकान (Tire Showroom & Shop) चलाते हैं। प्रह्लाद मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी (Prahlad Modi, PM Narendra Modi) से छोटे हैं. 5 भाई-बहनों में वह चौथे नंबर के हैं. वे पीएम मोदी से 2 साल छोटे हैं. प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान है और उनका एक टायर शोरूम भी है.
प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) इससे पहले 2018 में चर्चा में आए थे. तब गुजरात फेयर प्राइस शॉप और केरोसिन लाइसेंस होल्डर का ग्राहकों (Customers of Gujarat Fair Price Shop and Kerosene License Holder) के साथ विवाद नहीं सुलझ रहा था, जिसके चलते प्रह्लाद मोदी ने हड़ताल का ऐलान किया था. व गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स के अध्यक्ष थे.
पीएम मोदी के 5 भाई-बहन हैं. (PM Modi has 5 siblings) इनमें एक बहन और 4 भाई हैं (has one sister and 4 brothers). सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी और एक बहन वासंती मोदी. पीएम के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है (Soma Modi, Amrit Modi, Narendra Modi, Prahlad Modi, Pankaj Modi and a sister Vasanti Modi. PM’s eldest brother’s name is Soma Modi.). वे स्वास्थ्य विभाग से रिटायर (retired from health department) हुए हैं और अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम यानी वृद्धाश्रम (old age home) चलाते हैं.