शाहाबाद/हरदोई/यूपी (Shahabad/Hardoi/U.P.)– जिस उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी (UP CM Yogi) जी हैं, जहां प्रशासन के डर से भूत भागते हैं। उस उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सवाल पूछने पर पत्रकार (Journalist) को डॉक्टर (Doctor) अपने गुंडे से मरवाते हैं। पत्रकार का कैमरा, माइक आईडी, मोबाइल (mike, ID Card, Mobile) सब तोड़ डालते हैं…जब इतने से भी जी नहीं भरा तो कैमरामैन और पत्रकार (cameraman and reporter) धीरज मिश्रा (Dheeraj Mishra) को पिटवाते हैं और पुलिस को भी बुला। लेते हैं…वाह रे डॉक्टर साहब…इतना गुस्सा किस काम का..
दरअसल समुदायिक केंद्र शाहाबाद, हरदोई, उत्तर प्रदेश में तैनात हैं डॉक्टर नोवान खान (Dr. Nowan Khan)…जिनसे NBM HINDI यूट्यूब चैनल (Youtube channel) के एक पत्रकार ने बस इतना ही पूछ लिया कि डॉक्टर साहब खाना खाने में आपको कितना समय लगता है…यहां मरीज आपका इंतजार कर रहे हैं और आप खाना खाकर दो घंटे में आ रहे हैं…बस क्या था…डॉक्टर साहब को गुस्सा आ गया और उतार दिया पत्रकार पर…सब तोड़ फोड़ डाला…
देख लिजिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जी…ऐसे ही हैं आपके डॉक्टर नोवान खान…जिसे उनकी जिम्मेदारी का एहसास क्या करा दिया वो तो आग बबुला हो गए…
माननीय योगी सरकार आपके रामराज्य में एक पत्रकार को है इंसाफ की दरकार…
मिलेगा इंसाफ या सारे वादे हैं बेकार…?
पत्रकार धीरज मिश्रा (Journalist Dheeraj Mishra)
ब्यूरो चीफ NBM HINDI