IPL 2024 MI vs RR: IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चहल-बोल्ट की घातक गेंदबाजी

615
IPL 2024 MI vs RR

MI 125/9 (20)
RR 127/4 (15.3)
Rajasthan Royals won by 6 wickets
PLAYER OF THE MATCH: Trent Boult

IPL 2024 MI vs RR: IPL 2024 के 14वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। 126 रनों के जवाब में राजस्थान 15.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 127 रन बना लिया और मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की लगातार तीसरी हार हैं। वही राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक।

Half Centuries for Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स की एक और रोमांचक जीत
राजस्थान रॉयल्स ने 126 रनों पीछा करने उतरी तो राजस्थान को शुरुआती झटके लगे। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जोस बटलर (jos buttler) और संजू सैमसन (sanju samson) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवा बैठे। इसके बाद फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) ने एक बार फिर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 39 बॉल में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।

बोल्ट और चहल ने मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ी
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 2 गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को IPL 2024 के 14वें मैच में बांधकर रखा। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (trent bolt) ने अपने पहले ही ओवर में 2 लगातार विकेट लेकर मुंबई की टीम को कमर तोड़ दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5वीं और नमन धीर अगली बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौटे। 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इससे भी घातक गेंदबाजी करते हुए हमज 11 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

PLAYER OF THE MATCH: Trent Boult

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबा युजवेंद्र चहल अच्छी लय में नजर आ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को आउट किया। हार्दिक पांड्या का विकेट ऐसे समय पर लिया जब राजस्थान के खिलाफ मुंबई की टीम वापसी कर रही थी। इसके बाद तिलक वर्मा जो टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते थे उनको भी आउट किया। आखिर में टिककर बल्लेबाजी कर रहे जेलार्ड कोएत्जा का आउट कर मुंबई की उम्मीदों पर चहल ने पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें…

April Fool’s Day 2024: आज दुनिया भर में मनाया जा रहा है April Fool’s Day, अपनों को विश करें हंसाने वाले मैसेजेस से

IPL 2024 DC vs CSK : Delhi Capitals ने 13वां मैच में चेन्नई को 20 रन से हराया, DHONI ने खेली तूफानी पारी, लेकिन CSK को नहीं दिला पाए जीत

Bihar Board BSEB 10th Topper List 2024 Released: बिहार बोर्ड Class 10th में शिवांकर ने किया Top, यहां देखें टॉपर्स List

JNVST Class 6, 9 Result 2024: Navodaya Vidyalaya Samiti Class 6, 9 प्रवेश Exam का रिजल्ट जारी, एडमिशन के लिए जरूरी है ये Document

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here