JNVST Class 6, 9 Result 2024: Navodaya Vidyalaya Samiti Class 6, 9 प्रवेश Exam का रिजल्ट जारी, एडमिशन के लिए जरूरी है ये Document

0
653
Navodaya Vidyalaya Samiti

NVS Result Class 6, 9 Result 2024: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने JNVST Class 6, 9 प्रवेश Exam का रिजल्ट हो गया है। जो भी Students नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) में Class 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित हुई Exam में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JNVST Class 6 Exam 2024 2 चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 4 november, 2023 को आयोजित किया गया था, और दूसरा चरण 20 January, 2024 को आयोजित किया गया था। JNVST Class 9 परीक्षा 10 February को आयोजित की गई थी।

Documents Required for NVS Admission: NVS Class 6, 9 प्रवेश 2024 के लिए जरूरी Documents
NVS चयन प्रक्रिया 2024 में लिखित Exam और Documents सत्यापन शामिल है। जो छात्र इस प्रवेश Exam में योग्य घोषित हुए हैं, उन्हें सीट के सत्यापन और पुष्टि के लिए निम्नलिखित Documents जमा करने होंगे:
निवास का प्रमाण (Proof of residence)
जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)
Navodaya Vidyalaya Samiti आवश्यकताओं के अनुसार पात्रता प्रदर्शित करने वाला दस्तावेज
SC, ST और OBC उम्मीदवारों के लिए जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र
ग्रामीण कोटा के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए, माता-पिता को यह पुष्टि करने वाला एक प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा कि बच्चे ने निर्दिष्ट ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें…

Bihar Board 10th Result 2024 Declared: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10th का रिजल्ट, Direct Link से चेक करे

IPL 2024 LSG vs PBKS: IPL 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया, Mayank Yadav ने पंजाब की जबरा से छीना मैच

IPL 2024 KKR vs RCB: IPL 2024 का 10वां मैच में KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया

Good Friday 2024 Wishes: आज है गुड फ्राइडे अपनों के साथ शेयर कर शुभकामनाएं संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here