Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर पर न जाने कितने ऐप्स मौजूद है, लेकिन इसमें से कई सारे ऐप्स (Apps) यूज के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं. गूगल समय-समय पर ऐसे ऐप्स की पहचान करके उसे गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करता रहता है। दरअसल गूगल ने एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) नाम दिया गया है। इसके तहत 12 खतरनाक ऐप्स (Apps) की पहचान की गई है। इसमें 6 ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर पर पहचान की गई हैं..
सभी जानकारी हो सकती है चोरी
BleepingComputer की रिपोर्ट के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी कंपनी ESET के रिसर्चर ने 12 Apps की पहचान की है, जिसमें रिमोट एक्सेस ट्रोजन की पहचान की गई है। इसे vauraSPY नाम दिया गया है। इस App का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है। यह Apps यूजर्स के कॉन्टैक्ट, मैसेज, फाइल, डिवाइस लोकेशन का एक्सेस निकाल लेते हैं।
ये Apps हैं खतरनाक
Rafaqat
Privee Talk
MeetMe
Lets’s Chat
Quick Chat
Chit Chat
Hello Chat
YahooTalk
TiTalk
Nidus
Glowchat
WaveChat
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को डिलीट (Delete) कर दिया गया है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपके Mobile में ये ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत Mobile से डिलीट (delete) कर दें।
Apps Installing करते Time दें ध्यान
Apps को इंस्टॉल करने से पहले उसके परमिशन पर ध्यान दें। मतलब वो कौन से परमिशन को एक्सेस कर रहा है, उस पर ध्यान दें।
इसके बाद रिव्यू को चेक करें। अगर पॉजिटिव रिव्यू हैं, तभी Apps को डाउनलोड करें।
किसी भी Apps को कितने ज्यादा लोगों ने डाउनलोड (Download) किया है, उस पर भी ध्यान देना चाहिए।
इसके बाद ऐप्स के डिस्क्रिप्शन पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
World Cancer Day 2024: वर्ल्ड कैंसर डे आज, क्यों हर साल मनाया जाता है World Cancer Day
Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा, सबसे ज्यादा 9-9 विभाग सम्राट चौधरी के पास