CBSE 12th Result 2024 Declared : CBSE बोर्ड 12th के रिजल्ट जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

0
83
CBSE 12th Result 2024

CBSE 12th Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE बोर्ड 12th रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 को उमंग और डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे मोबाइल ऐप पर भी चेक किए जा सकते हैं। इस साल 87.98 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 को results.digilocker.gov.in और umang.gov.in पर भी उपलब्ध कराया गया है। यदि कोई एक वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो छात्र अन्य वेबसाइटों पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख सकते हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तिरुवनंतपुरम का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। वहां पास प्रतिशत 99.91% दर्ज किया गया है.

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा रहा
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा है. इस साल कुल 17,00,041 छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे. आपको बता दें कि सीबीएसई देश का एकमात्र बोर्ड है जो 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करता है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 कॉपियां जांची गईं।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
आप निम्नलिखित चरणों के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 को ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं-

1- सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- इतना करने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी जानकारी दर्ज करें।

4- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. इसे अच्छी तरह जांच लें और डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

उमंग के साथ सीबीएसई बोर्ड परिणाम कैसे जांचें?
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट उमंग ऐप और वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है। जानिए उमंग वेबसाइट से कैसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट-

स्टेप 1- सीबीएसई 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए उमंग ऐप डाउनलोड करें या इसकी आधिकारिक वेबसाइट web.umang.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- एक अकाउंट बनाएं, अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें।

स्टेप 3- सीबीएसई कक्षा 12 मार्कशीट टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4- सीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2024 में उल्लिखित एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 5- अपने फोन पर सीबीएसई कक्षा 12 की मार्कशीट डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें :

Bihar STET Exam 2024: बिहार बोर्ड की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें STET का शेड्यूल

OTT Web Series: 3 साल में OTT पर रिलीज हुईं जातिवाद पर आधारित ये 5 फिल्में, 1 के लिए ऑस्कर की मांग

Happy Mother’s Day 2024 Wishes Quotes in Hindi: मदर्स डे पर इन मैसेज के जरिए MAA को दीजिए हार्दिक शुभकामनाएं

IPL 2024 KKR vs MI: KKR ने मुंबई को 18 रनों से हराया, प्लेऑफ में पक्की की जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here