BPSC Bihar Teachers:बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का Notification जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू

0
224
bihar-bpsc-teacher

Patna: BPSC Bihar Teachers Recruitment Notification 2023: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 7वें चरण की शिक्षक बहाली (Teachers Recruitment) का विज्ञापन (नोटिफिकेशन Notification) जारी कर दिया है। 30 जून (30 June) को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों (government schools of bihar) में कक्षा एक से 12 तक शिक्षकों के कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली होगी। शिक्षक बहाली के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

बिहार (Bihar) के लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से 7वें चरण की शिक्षक बहाली का विज्ञापन (नोटिफिकेशन Notification) जारी करने की मांग कर रहे थे। बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद (BPSC Chairman Atul Prasad) ने मंगलवार दोपहर में ही इसके संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि BPSC का नोटिफिकेशन (Notification) मंगलवार रात या बुधवार को जारी हो सकता है।

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) के विज्ञापन (नोटिफिकेशन) के मुताबिक शिक्षक बहाली हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। ऑनलाइन (Online) आवेदन शुरू होने की तारीख 15 जून है। अभ्यर्थी 12 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती-
कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद
कक्षा 9-10 के लिए 32,916 पद
कक्षा 11-12 के लिए 57,602 पद

अगस्त में होगी BPSC का परीक्षा
पिछले दिनों BPSC ने 7वें चरण की शिक्षक बहाली का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इसके तहत शिक्षक बहाली परीक्षा अगस्त में होने की बात कही गई। BPSC ने बताया कि यह परीक्षा अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी। 19, 20, 26 और 27 अगस्त इसकी संभावित तारीखें हैं।

बिहार शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Recruitment) का पूरी जानकारी नोटिफिकेशन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here