IPL 2023 CSK vs GT Final Match: 5वीं बार चैंपियन बना चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराया

304
ipl-csk-champion

Patna: IPL 2023 Final Match CSK vs GT Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 5 विकेट से हराया। यह मुकाबला सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ) में खेला गया।

सोमवार (29 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर आईपीएल 2023 का फाइनल मैच (IPL 2023 final match) अपने नाम किया.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की आखिरी गेंद पर लगाए विनिंग चौके (winning fours) के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के जबड़े से जीत छीन लिया और 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी (ms dhoni) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 5 बार आईपीएल खिताब (IPL title) जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन
आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती 4 गेंदों में 3 रन बने तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के चाहने वालों में मातम छा गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja ने पहले छक्का और फिर चौका लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 5वीं बार चैंपियन (the champion) बना दिया। विनिंग शॉट खेलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था, दूसरी ओर मोहित शर्मा निराश थे। गुजरात टाइटंस निराश थी। जडेजा 6 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 15 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि शिवम दुबे 21 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

आईपीएल 2023 के फाइनल मैच (IPL 2023 final match) के बाद अवार्ड समारोह (award ceremony) का आयोजन हुआ जिसमें चैंपियन (the champion) और रनर-अप (runner-up) टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए. विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये मिले (Chennai Super Kings got Rs 20 crore) जबकि उपविजेता टीम गुजरात टाइटन्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले. वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप और शमी ने पर्पल कैप जीता है.

IPL 2023 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
* विजेता टीम (चेन्नई सुपर किंग्स)-20 करोड़ रुपये
* उप-विजेता-(गुजरात टाइटन्स)- 12.5करोड़ रुपये
* तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये
* चौथे नंबर वाली टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 6.5 करोड़ रुपये

IPL 2023 में इन पर भी बरसा पैसा
* सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- मोहम्मद शमी 28 विकेट (10लाख रुपये)
* सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- शुभमन गिल 890 रन (10लाख रुपये)
* इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- यशस्वी जायसवाल (10लाख रुपये)
* इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- ग्लेन मैक्सवेल (10 लाख रुपये)
* गेम चेंजर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल (10 लाख रुपये)
* पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
* कैच ऑफ द सीजन- राशिद खान (10लाख रुपये)
* मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- शुभमन गिल (10लाख रुपये)
* रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: शुभमन गिल (10 लाख रुपये)
* लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन: फाफ डु प्लेसिस (10 लाख रुपये)
* पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स (50 लाख रुपये)
* सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- फॉफ डु प्लेस‍िस (10 लाख रुपये)

IPL 2023 फाइनल में अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर
* इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: अजिंक्य रहाणे
* गेम चेंजर ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
* मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
* लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
* रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
* प्लेयर ऑफ द मैच: डेवोन कॉन्वे
* एक्टिव कैच ऑफ द मैच: एमएस धोनी

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन
* शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 890 रन
* फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 730 रन
* डेवोन कॉन्वे (चेन्नई सुपर किंग्स)- 672 रन
* विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 639 रन
* यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)- 625 रन

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट
* मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)- 28 विकेट
* मोहित शर्मा (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
* राशिद खान (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
* पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
* युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)- 21 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here