Benipatti Pauaam Kutty पर श्री श्री108 Shree Sitaram Naam Mahayagya को लेकर 251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

150
Pauaam-Kutty

बेनीपट्टी प्रखंड (Benipatti Block) के पौआम कुट्टी (Pauaam Kutty) पर आयोजन (events) विश्व कल्याण (world welfare) के लिए नौ दिवसीय (nine days) श्री सीताराम नाम महायज्ञ (Shree Sitaram Naam Mahayagya) का आयोजन किया गया। श्री सीताराम महायज्ञ (Shree Sitaram Mahayagya) में पौआम कुट्टी (Pauaam Kutty) से बैंड बाजा, ढोल-तासा, डीजे के साथ 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई। लोग रास्ते में गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम (Long live Rama) का नारा लगा रहे थे।

इस गांव में हर साल की भांति इस साल भी महायज्ञ (Mahayagya) होने के कारण लोगों में काफी श्रद्धा एवं उत्सुकता देखी गई। कलश यात्रा (Kalash Yatra) यज्ञ स्थल से चलकर ब्रह्मस्थान होते हुए पौआम गांव के लचका नदी आचार्य ने वैदिक मंत्रोचारण कर मंगल कलश भर कर महमदपुर गांव होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। जहां कलश रखा गया। उसके बाद महायज्ञ शुरू हुआ। यह यज्ञ 10 जनवरी को समाप्त होगा। इस कलश यात्रा में सभी ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here