Top 10 Rakhi Wishes in Hindi: भाई-बहन को इन खूबसूरत Message के जरिए दें रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

0
1590
top-ten-rakhi-wishes

Best Raksha Bandhan Wishes & Quotes: भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल और अटूट होता है। लड़ाई झगड़ा के साथ साथ प्यार स्नेह का अथाह सम्बन्ध हैं। भाई-बहन का पर्व, रक्षाबंधन बहुत ही खास होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई उसकी रक्षा का वचन देता है। साथ ही शगुन के रूप में भाई-बहन को तोहफे देता है। इस साल रक्षाबंधन 2 दिन मनाया जा रहा है। 30 अगस्त, दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर कल 31 अगस्त सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक राखी बांधी जा सकता है। अगर आप राखी पर अपने भाई-बहन से दूर हैं, तो उन्हें ये खास मैसेज (Message), कोट्स (quotes) व्हाट्सएप (Whatsapp) और फेसबुक (Facebook) पर भेजकर बधाई दे सकते हैं।

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan!

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार
मुबारक हो आपको
रक्षा -बंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan

Top 10 Rakhi Wishes in Hindi: भाई-बहन को इन खूबसूरत Message के जरिए दें रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan!

बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan

मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता
अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे
अपना भाई देखना चाहती हूं
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Rakhi 2023!

Top 10 Rakhi Wishes in Hindi: भाई-बहन को इन खूबसूरत Message के जरिए दें रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2023!

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार
मुबारक हो आपको
रक्षा -बंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan!

Top 10 Rakhi Wishes in Hindi: भाई-बहन को इन खूबसूरत Message के जरिए दें रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2023!

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन की बधाई
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan

Asia Cup 2023 की आगाज आज से, जानें Schedules, Squads और Streaming के बारे में

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर दोस्तों को भेजें शुभकामना मैसेज, भाई-बहन के बीच बढ़ेगा प्यार

Raksha Bandhan 2023: श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा आज, भद्राकाल के चलते दिनभर नहीं बांध सकते राखी, जानिए शुभ मुहूर्त और समय

LPG Gas Cylinder Prices: 2024 के चुनाव से पहले Modi सरकार ने जनता को दिया लॉलीपॉप, LPG Gas सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ

Onam 2023 Celebration In Kerala: दक्षिण भारत में होती है खास उत्सव, जानिए कितने दिनों का होता है ओणम का त्योहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here