Asia Cup 2023 की आगाज आज से, जानें Schedules, Squads और Streaming के बारे में

1020
asia-cup-2023

Asia Cup 2023 की आगाज आज से हो रही है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल (Schedules) और सभी देशों की स्क्वॉड (Squads) के बारे में जान लीजिए। एशिया कप 2023 में 6 देश हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) में सारे मैच खेले जाएंगे।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की आगाज आज से हो गई है। कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें पाकिस्तान (Pakistan), इंडिया (India), श्रीलंका (Sri Lanka), अफगानिस्तान (afghanistan), नेपाल (Nepal) और बांग्लादेश (Bangladesh) पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) में सारे मैच खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 का आज पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan and Nepal) के बीच है। इससे पहले जान लीजिए कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल क्या है और सभी 6 देशों की अपडेटेड स्क्वॉड क्या है।

एशिया कप 2023 स्ट्रीमिंग एंड टेलिकास्ट डिटेल्स (asia cup 2023 streaming and telecast details)

एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें सीजन के सारे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) आप मोबाइल (Mobile) पर फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देख सकते हैं, जबकि लाइव टेलीकास्ट (live telecast) आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network) पर देखने को मिलेगा। वहीं, अगर आप अपने लैपटॉप (Laptop), कंप्यूटर (computer) या स्मार्ट टीवी (smart tv) पर Asia Cup 2023 का लाइव match देखना चाहते हैं तो आपको हॉटस्टार की वेबसाइट (Hotstar website) पर लॉग इन करना होगा और सब्सक्रिप्शन (subscription) लेना पड़ेगा।

Asia Cup 2023 की आगाज आज से, जानें Schedules, Squads और Streaming के बारे में

Asia Cup 2023 Full Schedule

ग्रुप स्टेज (group stage)

30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल (मुल्तान)
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (कैंडी)
2 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (कैंडी)
3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (लाहौर)
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल (कैंडी)
5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (लाहौर)

सुपर 4 स्टेज (super 4 stage)

6 सितंबर: A1 बनाम B2 (लाहौर)
9 सितंबर: B1 बनाम B2 (कोलंबो)
10 सितंबर: A1 बनाम A2 (कोलंबो)
12 सितंबर: A2 बनाम B1 (कोलंबो)
14 सितंबर: A1 बनाम B1 (कोलंबो)
15 सितंबर: A2 बनाम B2 (कोलंबो)
17 सितंबर: फाइनल (कोलंबो)

सभी देशों की फुल एंड अपडेट स्क्वाड (Full and updated squads of all countries)

ग्रुप ए (Group A)

इंडिया की टीम (India Team): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
ट्रेवलिंग रिजर्व- संजू सैमसन

नेपाल की टीम (Nepal Team): रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो और अर्जुन साउद।

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team): बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और सऊद शकील
ट्रेवलिंग रिजर्व- तय्यब ताहिर।

Asia Cup 2023 की आगाज आज से, जानें Schedules, Squads और Streaming के बारे में

ग्रुप बी (group b)

बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team): शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन। नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम और तंजीम हसन साकिब।

अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team): हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद , सुलेमान सफी, फजलहक फारूकी।

श्रीलंका की टीम (sri lanka team): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन।

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर दोस्तों को भेजें शुभकामना मैसेज, भाई-बहन के बीच बढ़ेगा प्यार

Raksha Bandhan 2023: श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा आज, भद्राकाल के चलते दिनभर नहीं बांध सकते राखी, जानिए शुभ मुहूर्त और समय

LPG Gas Cylinder Prices: 2024 के चुनाव से पहले Modi सरकार ने जनता को दिया लॉलीपॉप, LPG Gas सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here