दिल्ली में NLR India के द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए Self Care कैंप आयोगित किया गया

167
leprosy

Delhi: दिल्ली के कुष्ठ आश्रम में NLR India के द्वारा कुष्ठ रोग (leprosy) से प्रभावित रोगियों के लिए आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को लोक माता कुष्ठ आश्रम पटेल नगर में सेल्फ केयर मोनिटरिंग कैंप लगाया गया।


जून माह में कुष्ठ आश्रम में सेल्फ केयर कैंप का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत मोनिटरिंग कैंप का आयोजन किया गया। कॉलोनी कॉर्डिनेटर उर्मिला कुमारी और मेंटल हेल्थ ऑफिसर रोहित तिवारी ने जून माह में आयोजित कैंप में शामिल हुए सभी कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से मिले और उनके अल्सर की हीलिंग और सूजन को चेक किया। सभी प्रभावित व्यक्तियों में पहले से काफी सुधार पाया गया। सभी प्रभावित व्यक्तियों हफ्ते ने एक बार सेल्फ केयर प्रैक्टिस जरूर करते है।

दिल्ली में NLR India के द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए Self Care कैंप आयोगित किया गया

मॉनिटरिंग के दौरान उनके हाथ और पैर के अल्सर का निरीक्षण करने के साथ साथ सेल्फ केयर प्रैक्टिस भी कराया गया।

कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रभावित व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य और बीपीएस-एन के बारे में ओरिएंटेशन दिया गया और पांच पीयर सपोर्टर्स; दो सेल्फ सहायता समूह से और तीन चेंज एजेंट को भी चिन्हित किया

यह भी पढ़ें :

*Divya Spandana Death Fake News: दिव्या स्पंदना के निधन की खबर निकली फेक, Social Media पर फैंस जताने लगे थे शोक

*Krishna Janmashtami Quotes & Wishes in Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

*Krishna Janmashtami: IIHS में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, छात्रों ने फोड़ी कान्हा की मटकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here