IPL 2024 LSG vs PBKS: IPL 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया, Mayank Yadav ने पंजाब की जबरा से छीना मैच

0
389
IPL 2024 LSG vs PBKS

LSG 199/8 (20)
PBKS 178/5 (20)
Lucknow Super Giants won by 21 runs
PLAYER OF THE MATCH : Mayank Yadav

IPL 2024 LSG vs PBKS: IPL 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पंजाब किंग्स (punjab kings) को 21 रन से हराया। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। 200 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स ने जबरदस्त शुरुआत की लेकिन पंजाब की टीम ने मैच जीत न सके। पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 177 रन ही बनाए। PBKS के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, लखनऊ के लिए मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 3 विकेट लिए।

मयंक यादव की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब चीत
पंजाब किंग्स (punjab kings) ने 200 रनों का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत की। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 102 रन की पार्टनरशिप (partnership) हुई। LSG को पहली सफलता मयंक यादव (Mayank Yadav) ने दिलाई, जिन्होंने इस मैच में डेब्यू किया। उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। वह 29 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी मयंक यादव ने ही आउट किया। जितेश शर्मा को भी इस घातक गेंदबाज ने ही आउट किया। इस मुकाबले में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की और पंजाब की जबरा से मैच छीन लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए
मोहसिन खान ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले कप्तान धवन को आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सैम करन को भी पवेलियन भेजा। शेखर धवन ने 50 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली। सैम करन एक भी रन नहीं बना सके। इस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन 28 रन और शशांक सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे। मयंक यादव (Mayank Yadav) की घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) दिया गया।

ये भी पढ़ें…

Bihar Board 10th Result 2024 Declared: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10th का रिजल्ट, Direct Link से चेक करे

Bihar Board 10th Result 2024: आज जारी होगा Bihar Board 10th का रिजल्ट, Direct Link

IPL 2024 KKR vs RCB: IPL 2024 का 10वां मैच में KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया

Good Friday 2024 Wishes: आज है गुड फ्राइडे अपनों के साथ शेयर कर शुभकामनाएं संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here