Navjot Singh Sidhu News: पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिद्धू, BJP पर बरसे; बोले- क्रांति का नाम है राहुल गांधी

Youth Jagran
2 Min Read

Navjot Singh Sidhu Release: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पटियाला की सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) से रिहा हो गए हैं। कांग्रेस नेता 1988 के रोड रेज (congress leader road rage of 1988) के मामले में एक साल की सजा काट रहे थे। सजा हुई थी। 19 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें सजा सुनाई थी। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जब जेल से बाहर आए तो मुठ्‌ठी बांधकर और सलाम कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को क्रांतिकारी (Revolutionary) बताया। साथ ही पंजाब के CM भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) को अखबारी CM कहा। नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था के बहाने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सरकार को दी चेतावनी (Navjot Singh Sidhu warned the government)
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा की पंजाब में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule in Punjab) लगाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. सिद्धू ने सरकार को चुनौती दी कि पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो खुद कमजोर हो जाओगे.

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment