India vs West Indies 2nd ODI: दूसरे वनडे में West Indies ने India को 6 विकेट से हराया, जाने हार का कारण

0
1075
India-vs-West-Indies-2nd-ODI

India vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में इंडिया (India) को 6 विकेट से हराया. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. 181रनों का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच को एकतरफा बना दिया और 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

संजू सैमसन
दूसरे वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया था. लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. संजू सैमसन (Sanju Samson) इससे पहले 25 नवंबर 2022 को वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था. इस मैच में संजू सैमसन महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन 19 गेंदों का सामना किया और कोई बाउंड्री भी नहीं लगा पाए.

Sanju Samson | Hardik Pandya | Shubman Gill | Ishan Kishan | Ind vs WI | India vs West Indies |

दूसरे वनडे में अक्षर पटेल
दूसरे वनडे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन वह 1 रन बनाकर शेपर्ड की गेंद का शिकार हुए और विकेटकीपर होप को कैच थमा बैठे. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस मैच में 2 ओवर बॉलिंग भी की लेकिन 1 भी विकेट नहीं मिला.

Asia Cup: Axar Patel replaces injured Ravindra Jadeja | Cricket News |  Onmanorama

हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दूसरे वनडे मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था. लेकिन पांड्या भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वह 14 गेंदों पर मात्र 7 रन ही बना सके. वहीं, उन्होंने 6.4 ओवर बॉलिंग भी की लेकिन 1 भी विकेट नहीं मिला और 30 रन दिए.

Hardik Pandya अगले साल लेंगे संन्यास!... सामने आया चौंकाने वाला दावा | Hardik  Pandya might retire from ODIs after 2023 World Cup, Ravi Shastri makes  sensational claim amid ODI format's future | TV9 Bharatvarsh

उमरान मलिक
इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) दूसरे वनडे में भी फ्लॉप प्रदर्शन रहा. उमरान मलिक (Umran Malik) एक बार फिर विकेट हासिल करने में नाकाम रहे. इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में ही 27 रन दिए.

Umran Malik: Fastest ball in cricket - all you need to know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here