IND vs WI t20: West Indies ने India को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

1118
ind-vs-wi-t20

IND vs WI t20: दूसरे t-20 में वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंडिया (India) को 2 विकेट से हराया. लगातार दो t-20 मैच में मिली हार से कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निराश हुए. हार के बाद हार्दिक पांड्या ने सीधे बल्लेबाजों को इसका जिम्मेदार बताया है. पंड्या ने कहा की हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. अगर हम 170 या 180 रन बना लेते तो मैच आसानी से जीत जाते हैं.

India vs West Indies 2023 2nd T20I Highlights

मैच के बाद हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने कहा की हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. हम काम रन बनाये 170-180 रन यहां बड़ा टारगेट होता. बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.”

West Indies beat India by two wickets in 2nd T20 take 2-0 lead in Five Match Series

कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, “हमें बेहतर करने की जरूरत है हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें खतरा दिखा. ऐसा नहीं लगता कि यह उनका दूसरा इंटरनेशनल मैच है”. हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा (Tilak verma) की खूब तारीफ की.

West Indies beat India by two wickets in 2nd T20 take 2-0 lead in Five Match Series

रविवार को इंडिया (India) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम इंडिया (India) ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। 152 रनों के पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर जीत हासिल कर ली। निकोलस पूरन मैन ऑफ द मैच रहे।

West Indies beat India by two wickets in 2nd T20 take 2-0 lead in Five Match Series

मैच की बात करें तो इंडिया (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (Tilak verma) के पहले अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 152 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की उम्मीद जगा दी, वेस्टइंडीज (West Indies) ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर जीत हासिल कर ली.

West Indies beat India by two wickets in 2nd T20 take 2-0 lead in Five Match Series

युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में 2 विकेट लेकर इंडिया (India) को मैच में लौटाने की कोशिश की थी लेकिन अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 26 रन की अटूट साझेदारी करके इंडिया (India) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here