Happy Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

0
579
Akshaya Tritiya

Happy Akshaya Tritiya 2024: आज है अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में खास मान्यता है। अक्षय तृतीया के दिन लोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं। ऐसा मान्यता है कि अगर आप इस दिन कुछ दान करते हैं तो इसका पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है। इसी तरह इस दिन सोने-चांदी में लगाया गया पैसा आपके वैभव को बढ़ाता है। साथ ही पौराणिक ग्रंथों में इससे जुड़ी कई मान्यताएं हैं। तो, इस मौके पर अपनों के साथ Share करें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश। Share on Facebook, Whatsapp, Whatsapp Status, Wishes, Quotes, Messages.

अपनों के साथ साझा करें ये बधाई संदेश
मां लक्ष्मी का हमेशा घर में वास हो,
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो,
आपके घर में सदा धन की बरसात हो,
घर परिवार में शांति का वास हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024
Happy Akshaya Tritiya

रुपये पैसे के लिए न आप तरसे,
आपके घर में लक्ष्मी बरसे,
खान-पान में हो वैभव,
मन में हो सुख और समृद्धि का अनुभव।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024
Happy Akshaya Tritiya 2024

सोने जैसी चमके आपकी किस्मत,
हर दिन घर आए धन-वैभव,
चारों ओर तरक्की हो,
अक्षय तृतीया पर आपके घर में देवी लक्ष्मी हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024
Happy Akshaya Tritiya

सुंदर कपड़े पहनें, खाएं तरह-तरह के पकवान
जो चाहे वो आपको मिले
इस अक्षय तृतीया… महालक्ष्मी हो मेहरबान
Happy Akshaya Tritiya 2024

यह भी पढ़ें :

Solar Energy: सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, तीसरे स्थान पर पहुंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here