Gadar 2 के सेट से Sunny Deol ने शेयर किया ‘तारा सिंह’ लुक, फोटो Social Media पर खूब हो रही है वायरल

0
409
Sunny-Deol

Sunny Deol Tara Singh New Look From Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) सनी देओल (Sunny Deol) की अगली फिल्म गदर 2 (Gadar 2) आने वाली है इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है तारा सिंह (Tara Singh) का एक झलक देखने के लिए सनी देओल (Sunny Deol) की सुपरहिट फिल्म (superhit film) ‘गदर (Gadar)’ के तारा सिंह का किरदार हर भारतीय के दिल में बसा हुआ है। गदर का अगला सीक्वल ‘गदर 2’ सिनेमा घरों में लगाने को तैयार है, दर्शकों भी फिल्म देखने के लिए बेताब है। सनी देओल (Sunny Deol) अपने फैंस के लिए सेट से तस्वीरें शेयर (share photos) की है जो सोशल मीडिया (social media) पर बहुत तेजी से वायरल (viral) हो रहा है।

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर तारा सिंह का एक पगड़ी लुक शेयर की (Sunny Deol shared a turban look of Tara Singh on Instagram)
सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर ‘गदर 2 (Gadar2)’ से तारा सिंह का एक पगड़ी लुक शेयर किया है। जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) एक मिरर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर जो शेयर की है उसमें वह तारा सिंह के लुक में काफी परफेक्ट लग रहे हैं। लुक की बात करें तो सनी देओल (Sunny Deol) यलो शर्ट और ग्रे कलर की पगड़ी पहनी हुई है। इसके कैप्शन में सनी ने लिखा है, ‘रिफ्लेक्शन।’ इस कैप्शन की वजह यह है कि तस्वीर में वह एक मिरर के सामने खड़े होकर स्माइल करते नजर आ रहे हैं।

फैंस ने पूछा फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सवाल
फिल्म ‘गदर 2 (Gadar2)’ के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस ने सनी देओल (Sunny Deol) से इस तस्वीर के कमेंट में कई सवाल किए हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया (social media) पर खूब हो रही है वायरल (viral)। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स को देखकर आप भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को महसूस कर पाएंगे। क्योंकि एक फैन ने लिखा है, “हिंदुस्तान जिंदाबाद, मैं गदर 2 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, सर आपको ढेर सारा प्यार।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तारा सिंह इस बार क्या उखाड़ेगा सर, पहले ही बता दीजिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here