Business PM SVANidhi Yojana : बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार आपको मदद करेगी, जानें कैसे करें आवेदन

238
PM SVANidhi Yojana

Business PM SVANidhi Yojana : आज के समय में सभी लोग खुद का बिजनेस करना चाहते है। लेकिन बिजनेस करने के लिए बहुत पैसों की जरूरत होती है। सरकार ने एक स्कीम लाई है। जिससे बिज़नेस करने वाले को मदद करती है। हम आप को उसी स्कीम के बारे में बता रहे है जो आप को काफी मदद मिलेगी। सरकार स्वरोजगार को इंडिया में बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार कई योजना चला रही है। इन योजना में से एक पीएम स्वनिधि स्कीम (PM SVANidhi Yojana) भी है। बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार इस स्कीम के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए इस स्कीम को शुरू किया है। हम आप को इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना(PM SVANidhi Yojana)
पीएम स्वनिधि योजना में क्रेडिट की सुविधा मिलती है आप कुछ भी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। इस लोन के जरिये आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह योजना कोविड महामारी के बाद शुरू की गई थी। इस योजना में सरकार 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन देती है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इसमें आपको पहली बार में 10,000 रुपये का लोन मिलेगा। दूसरी बार में 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपये का लोन दिया जाएगा। इस स्कीम में मिल रही लोन की राशि को 12 महीने के अंदर आप को वापस करना होता है।

पीएम स्वनिधि योजना के फायदे क्या-क्या है
पीएम स्वनिधि योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है।
समय से पहले लोन चुकाने पर 7 फीसदी का सब्सिडी दिया जाता है।
डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार कैशबैक का लाभ देती है।
लाभार्थी को 25 रुपये से 100 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।

पीएम स्वनिधि योजना का कैसे करें आवेदन
आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा। उस फॉर्म को भरने के बाद आप उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करेंगे।
अब आपको बताना होगा कि आप यह लोन किस बिजनेस के लिए ले रहे हैं।
इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने के बाद आपको लोन मिल जायेगा।

पीएम स्वनिधि योजना के लिए क्या-क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Details)
एड्रेस प्रूफ (Address proof)
मोबाइल नंबर (Mobile Number)
पैन कार्ड (PAN Card)

यह भी पढ़ें-

U19 World Cup IND vs SA: इंडिया 9वीं बार अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में, दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया

Lalu Yadav: RJD MLC प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द, लालू यादव के खिलाफ दिया था ब्यान

BPSC TRE 3.0 Vacancy: बिहार में फिर निकली शिक्षकों की बंपर बहाली, जानें कब-क्या होगा, कैसी रखें तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here