मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर Satish Kaushik का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, Anupam Kher ने Tweet कर दी जानकारी

0
252
Satish-Kaushik

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बुधवार रात दिल्ली (Delhi) के पास गुरुग्राम (Gurugram) में निधन हो गया। मौत की वजह हार्ट अटैक (heart attack) बताई जा रही है। इस दुखद खबर की जानकारी उनके करीबी दोस्त औऱ जाने-माने एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट (Tweet) करके दी. उन्होंने लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.

Anupam Kher Tweet about Satish Kaushik Demise

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर Bollywood actor Anupam Kher ने लिखा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति.

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी.

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक को फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी पहचान Bollywood actor Satish Kaushik got recognition from the film Mr. India.
बॉलीवुड (Bollywood actor) के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक जाने-माने डायरेक्टर थे सतीश कौशिक (Satish Kaushik). उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 (Born 13 April 1965) को हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में पैदा हुए सतीश कौशिक (Satish Kaushik). बॉलीवुड (Bollywood) में अपना ब्रेक पाने से पहले सतीश कौशिक थिएटर (Theater) में काम किया था. फिल्म अभिनेता (film star) के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) से पहचान मिली थी. इसके बाद सतीश कौशिक 1997 में दीवाना मस्ताना (Deewana Mastana) में पप्पू पेजर (pappu pager) का किरदार निभाया था. सतीश कौशिक को 1990 में राम लखन (Ram Lakhan) के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल (Saajan Chale Sasural) के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था (Received the Filmfare Award for Best Comedian.).

सतीश कौशिक की स्कूली पढ़ाई दिल्ली से हुई (Satish Kaushik did his schooling from Delhi)
सतीश कौशिक(Satish Kaushik) की स्कूली पढ़ाई दिल्ली (Delhi) में हुई थी. किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) से ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama NSD) में एडमिशन (Admission) लिया था. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने 1983 में बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा. 1985 में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने शशि कौशिक (Shashi Kaushik) से शादी (Marriage) की. लेकिन शादी के बाद उनके जीवन में दुख का पहाड़ टूटा. उनके बेटे का 2 साल की उम्र में निधन हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here