Benipatti Police Station: बेनीपट्टी थाना एक किसान की बाइक हुई चोरी

0
228
benipatt-bike-chori

Benipatti। बेनीपट्टी थाना (Benipatti Police Station) क्षेत्र के मेघवन गांव (Meghvan Village) में एक किसान (Farmer, kisaan) की बाइक (Bike) चोरों (thieves) ने खेत (Farm) के पास से उस समय चोरी कर ली जब वह अपने खेत में काम करने गया था। मेघवन निवासी अघनु ठाकुर (Aghnu Thakur) ने थाने (police station) में तहरीर (Tahrir) देकर बताया कि मेघवन स्थित अपने खेत में काम कर रहा था। उसकी बाइक (Bike) खेत के एक साइड में खड़ी थी। खेत में काम कर वापस आया तो वहां पर बाइक नहीं मिली। आसपास ढूंढने पर भी बाइक का कुछ पता नहीं लगा। बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद (Benipatti Police Station President Sitaram Prasad) ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।benipatti-police-station

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here