Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

0
1067
asia-cup-nepal-vs-pakistan

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज आज से बुधवार (30 अगस्त) से हुआ है। एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रनों की विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) ने 151 और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली। 342 रनों की विशाल स्कोर का जवाब देने उत्तरी नेपाल की टीम ने 104 रनों पर ही सिमट गई।

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

पाकिस्तान ने Asia Cup 2023 के पहले ही मैच में नेपाल को 238 रनों से हराया
पाकिस्तान (Pakistan) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले ही मैच में जीत के साथ आगाज की। एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में नेपाल (Nepal) को 238 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान को अगला मैच 2 सितंबर को इंडिया के साथ खेलना है। वहीं, नेपाल का अगला मैच 4 सितंबर को इंडिया के साथ खेलना है।

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। फखर जमान (Fakhar Zaman) 14 रन और इमाम उल हक (imam ul haq) 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान 50 गेंदों में 6 चौके की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुए। अगहा सलमान 5 रन बनाकर संदीप लमिछाने का शिकार बने। इसके बाद मुल्तान में बाबर और इफ्तिखार का तूफान देखने को मिला। बाबर ने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। वह 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इफ्तिखार ने 67 गेंदों पर वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इफ्तिखार 71 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। शादाब 4 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 2 विकेट लिए। वहीं, करण केसी और लमिछाने को 1-1 विकेट मिला।

Asia Cup Nepal vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने नेपाल के टॉप ऑर्डर को कमर तोड़ दिया। 14 रनों पर नेपाल टीम (nepal team) की 3 विकेट आउट हो गए थे। कुशल भुर्तेल 8 रन, आसिफ शेख 5 रन और कप्तान रोहित पौडेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को हारिस ने तोड़ा। उन्होंने आरिफ शेख को बोल्ड किया। शेख 38 गेंदों में 26 रन बना सके। इसके बाद हारिस ने सोमपाल को रिजवान के हाथों कैच कराया। वह 46 गेंदों में 28 रन बना सके। फिर शादाब खान की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने 4 विकेट लेकर नेपाल के लोअर ऑर्डर को समेट दिया। गुलशन झा 13 रन, दीपेंद्र सिंह 3 रन, कुशाल मल्ला 6 रन बनाकर आउट हुए, तो संदीप लमिछाने और ललित राजबंशी खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने 4 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here