Bihar में 3 लाख शिक्षकों की होगी बहाली, Education Minister Prof. Chandrashekhar ने दी मंजूरी

413
bihar-teacher

बिहार (Bihar) में सातवें चरण (seventh step) की शिक्षक (teacher) बहाली का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षक की बहाली सातवें चरण की शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर (Education Minister Prof. Chandrashekhar) ने नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। इस चरण के तहत इस वर्ष विभाग 3 लाख शिक्षकों (3 lakh teachers) की नियुक्ति करेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर (Education Minister Prof. Chandrashekhar) ने शिक्षक नियोजन नियमावली पर अपनी सहमति दे दी है। अब नियमावली को कैबिनेट (Cabinet) की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। गुरुवार को मंत्री ने खुद ट्वीट (Tweet) कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार 10 लाख नौकरी (grand alliance government 10 lakh jobs) देने का अपना वायदा पूरी करेगी। पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग व वित्त विभाग ने इस पर अपनी सहमति दे दी थी।


प्रो.चंद्रशेखर ने ट्वीट कर दी जानकारी (Prof. Chandrashekhar tweeted the information) “सातवें चरण की शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है। अब यह कैबिनेट बैठक में जायेगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगी (More than 3 lakh jobs will be available in education department)। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है (Grand alliance government has promised 10 lakh jobs), हम उसपर कायम हैं और उसे पूरा कर दिखाएंगे।”

कैबिनेट की बैठक 24 फरवरी को बुलाई गई है (Cabinet meeting has been called on February 24) और माना जा रहा है कि जिसमें नई नियोजन नियमावली को मंजूरी मिल सकती है।

गौरतलब हो कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थी सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार आंदोलन कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here