Prepaid Smart Meter के नाम पर न हो अतिरिक्त वसूली : डॉ विभय कुमार झा

294
Prepaid-Smart-Meter

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (Lok Janshakti Party (Ram Vilas)) जनता के हितों के लिए पूरे राज्य में लगातार सक्रिय है। लोगों से मिल रही है और सरकार को सचेत कर रही है। लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा (National Vice President of LJP Dr. Vibhay Kumar Jha) ने कहा कि हमारे नेता सांसद श्री चिराग पासवान (Mr. Chirag Paswan) ने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट (Bihar First and Bihari First) की नीतियों के आधार पर काम कर रहे हैं। बिहार के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए सरकार को किसी भी प्रकार से जनता के हितों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

मीडिया (Media) से बात करते हुए लोजपा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा (Dr. Vibhay Kumar Jha, Youth National Vice President of LJP) ने कहा कि बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (prepaid smart meter) के नाम पर पैसे की अतिरिक्त वसूली हो रही है। हमारे पार्टी के नेताओं ने राजधानी पटना (Capital Patna) सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है। लोजपा ने बिहार सरकार (Government of Bihar) से मांग की है कि किसानों (farmers) को सुगमता से बिजली (Electricity) दी जाए। बिजली बिल (electricity bill) में हो रही गड़बड़ियों को तुरंत रोका जाए। इसके बावजूद भी यदि बिहार सरकार बिजली कंपनियों (bihar government power companies) के दबाव में आकर बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करती है, तो हर गांव में जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here