YouTube की CEO सुसान वोजिकी ने दिया Resignation, India America नील मोहन संभालेंगे पदभार

0
201

Youtube CEO Resign: दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साइट(Video Site) का नेतृत्व करने वाली यूट्यूब (youtube) की सीईओ (ceo) सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) उन्होंने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है.

गूगल (google) की पैरेंट कंपनी (parent company) अल्फाबेट (alphabet) आईएनसी (INC) ने बताया कि यूट्यूब (youtube) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोजिकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

उनकी जगह अब भारत-अमेरिका (India America) मूल के नील मोहन (Neel Mohan) लेंगे. उन्होंने इस्तीफा देने की वजह पारिवार और स्वास्थ्य को बताया है. वोजिकी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं. वह अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here